view all

MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम का आज ऐलान करेंगे राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक की बुधवार को हुई चर्चा के बाद वे अब गुरुवार को राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद सीएम पद के लिए नामों की घोषणा हो सकती है.

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी गुरुवार को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चुन सकते हैं. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी गुरुवार को बैठक करेंगे जिसमें वे तीनों राज्यों के मुख्मंत्रियों का चुनाव कर सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से चार महीने पहले किसी भी पार्टी नेता को नाराज नहीं करना चाहते हैं, ऐसे में यह उनकी बड़ी परीक्षा है.

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के लिए संख्याबल जुटने के बाद निर्वाचित विधायकों ने राहुल गांधी को मुख्यमंत्रियों के नाम पर फैसला करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है.


ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के बुलावे के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच हो चुके हैं. ऐसे में दोनों से बात करने के बाद राहुल गांधी आज राजस्‍थान के सीएम का फैसला ले सकते हैं.

इससे पहले बुधवार को तीनों राज्यों के पर्यवेक्षकों ने अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम पद के दावेदारों पर चर्चा की. बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक की बुधवार को हुई चर्चा के बाद वे अब गुरुवार को राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद सीएम पद के लिए नामों की घोषणा हो सकती है.

इस मामले पर बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि पर्यवेक्षकों ने सभी की राय ली है. राहुल गांधी अब सीएम पद के लिए आखरी फैसला सुनाएंगे. पर्यवेक्षक दिल्ली पहुंच गए हैं. वे राहुल गांधी से चर्चा करेंगे जिसके बाद फैसला लिया जाएगा.

इससे पहले राहुल गांधी ने  इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के पदों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की  पसंद जानने के लिए मोबाइल से सीधे उनसे संपर्क किया. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे हैं. मध्य प्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रबल दावेदार हैं.

सूत्रों के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक अंदरूनी संदेश मंच (एप) का उपयोग करते हुए गांधी ने उन्हें ऑडियो संदेश भेजा है और उन्होंने उनसे अपने-अपने राज्यों में मुख्यमंत्रियों के चयन के लिए फीडबैक मांगा है.