view all

आलोक वर्मा पर आज फिर होगी हाई लेवल कमिटी मीटिंग, राहुल ने पूछा, जल्दी में क्यों हैं PM?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि आखिर प्रधानमंत्री इस मसले को लेकर इतनी जल्दी में क्यों हैं. उन्हें सीबीआई डायरेक्टर को हटाने की इतनी जल्दी क्यों थी.

राहुल ने ट्वीट कर सवाल पूछा कि पीएम को सीबीआई चीफ को हटाने की इतनी जल्दबाजी क्यों थी? आखिर वो (पीएम मोदी) क्यों सीबीआई चीफ को चयन समिति के सामने मामला नहीं रखने नहीं दे रहे हैं? इसका जवाब है राफेल. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के ऐसा करने की वजह राफेल मुद्दा है.


वहीं सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के बारे में फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की गुरुवार को एक बार फिर बैठक होगी. इससे पहले अधिकारियों ने जानकारी दी थी बुधवार को भी चयन समिति की बैठक हुई थी. लेकिन बैठक में क्या नतीजा निकला था, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. सरकार की ओर से इस बैठक को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अधिकारियों ने बिना विस्तृत जानकारी दिए कहा था कि समिति की जल्द ही दोबारा बैठक होगी.

नियमों के मुताबिक, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली इस समिति में प्रधान न्यायाधीश या सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष शामिल होते हैं. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ए के सिकरी को इस बैठक में शामिल होने के लिये नामित किया था. न्यायमूर्ति गोगोई उस पीठ का हिस्सा थे, जिसने मंगलवार को वर्मा को सीबीआई निदेशक पद पर बहाल करने का आदेश दिया था.

फिलहाल लोकसभा में कोई विपक्ष का नेता नहीं है, क्योंकि किसी भी विपक्षी दल को कुल सदस्यों की दस प्रतिशत सीटें नहीं मिली थी. मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में विपक्ष के सबसे बड़े दल कांग्रेस के नेता हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से अपने फैसले के हफ्ते दिन के अंदर ही समिति की बैठक बुलाने को कहा था.