view all

राहुल गांधी पहुंचे बैंक, लोगों के साथ लाइन में लगे

राहुल गांधी ने नोटबंदी को आम जनता के खिलाफ बताया

IANS

नई दिल्ली. राहुल गांधी शुक्रवार चार बजे के पास संसद मार्ग दिल्ली की एक बैंक शाखा में जाकर लोगों के साथ लाइन में लग गए. कुछ देर तक लाइन में लगे रहकर उन्होंने चार हजार रुपये के पुराने नोट बदलकर नये नोट हासिल किए.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, 'यहां गरीब लोग लाइन में लगे हैं. यहां पर कोई शूट-बूट वाला नहीं है. सरकार इनके लिए चलनी चाहिए, 15-20 लोगों के लिए नहीं चलनी चाहिए.


पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं यहां चार हजार बदलने आया हूं. जब यहां पहुंचा लोगों को अंदर कर दिया. मैं यहां आया हूं लोगों को अंदर कर दिया. मैं लाइन में खड़ा होना चाहता हूं लेकिन सबको अंदर कर दिया. आम लोगों को परेशानी हो रही है इसलिए मैं उनके साथ, उनकी समस्या में साथ देने के लिए खड़ा हूं. मेरी बात न मीडिया को आएगी, न करोड़पतियों को समझ में आएगी, न सरकार को समझ आएगी. समाधान पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. मैं चाहता हूं कि यदि हमारी जनता को कष्ट हो रहा है तो थोड़ा कष्ट मैं भी उठा लूं. जितनी देर लगेगी, मैं यहां खड़ा रहूंगा.'

राहुल से जब पत्रकारों ने बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि पहले लाइन में लगना चाहता हूं, बाद में बात करूंगा. उन्होंने नोटबंदी के बाद देश भर में लोगों को हुई परेशानी का जिक्र करते हुए इसे आम जनता के खिलाफ बताया.