view all

एक लाख तीस हजार करोड़ रुपए का घोटाला है राफेल: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि एक उद्योगपति को 130,000 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया गया है.

Bhasha

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में कथित अनियमितता को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि एक उद्योगपति को 130,000 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया गया है.

गांधी ने प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा, 'प्रिय ट्रोल्स, मैं अपने पहले के ट्वीट के लिए माफी मांगता हूं जिसमें मैंने कहा था कि श्रीमान 56 के मित्र के संयुक्त उपक्रम को चार अरब डॉलर का ऑफसेट कांट्रैक्ट मिला है.'


उन्होंने कहा, 'मैं 16 अरब डॉलर के राफेल लाइफसाइकल कांट्रैक्ट को जोड़ना भूल गया. दरअसल, कुल 20 अरब डॉलर (130,000 करोड़ रुपए) का फायदा पहुंचाया गया है. यह 130,000 करोड़ रुपए का घोटाला है.'

दरअसल, राहुल गांधी ने गत बुधवार को एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया था, 'श्रीमान 56 (मोदी) को जो पसन्द आता है, उसे सूट पहने होना चाहिए, 45 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में डूबे होना चाहिए, उसके पास 10 दिन पुरानी कंपनी होनी चाहिए और उसने अपनी जिंदगी में कभी विमान नहीं बनाया हो.'

उन्होंने कहा था, 'अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको चार अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट का ईनाम मिलेगा.' कांग्रेस और राहुल गांधी राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं.

कांग्रेस ने इसी मामले में प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे रखा है. पार्टी का आरोप है कि राफेल विमानों की कीमत बताने के संदर्भ में मोदी और सीतारमण ने सदन को गुमराह किया.