view all

अमेठी में राहुल ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- देश का चौकीदार चोरी कर गया

राहुल गांधी ने कहा, 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को चोर कहा है, मोदी जी को अब साफ करना है कि उन्होंने मोदी को चोर क्यों कहा है'

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर गए. यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला किया. उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने कहा था कि वो पीएम नहीं देश के चौकीदार बनना चाहते हैं. देश का चौकीदार चोरी कर गया.' उनका निशाना प्रधानमंत्री मोदी थे.

अपने भाषण में राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मोदी जी फ्रांस जाते हैं और कहते हैं कि अनिल अंबानी को कॉन्ट्रेक्ट देना है. देश समझना चाहता है कि देश के चौकीदार ने क्या किया.'


अब मोदी जी को साफ करना है कि वो चोर क्यों हैं

भाषण के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को चोर कहा है. मोदी जी को अब साफ करना है कि उन्होंने मोदी को चोर क्यों कहा है.'

राफेल सौदे पर वित्त मंत्री के हमलों का भी कांग्रेस अध्यक्ष ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, जेटली जी हर रोज कहते हैं सच्चाई-सच्चाई. जेपीसी (ज्वॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) बनाइए और सब सच्चाई बाहर आ जाएगी. मोदी जी बड़े-बड़े भाषण देते हैं पर राफेल, अनिल अंबानी के बारे में एक शब्द नहीं कहते.क्योंकि चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है.

जिसने कभी एयरक्राफ्ट नहीं बनाया उसे दे दिया सौदा

मोदी जी ने एचएएल से कॉन्ट्रेक्ट छीन कर अनिल अंबानी को दे दिया. जिंदगी में उन्होंने एयरक्राफ्ट नहीं बनाया. हमारे जवान अपनी जिंदगी देते हैं मोदी जी ने उनकी जेब से पैसा चोरी कर के अनिल अंबानी के जेब में डाल दिया.

मालूम हो कि शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक निजी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि राफेल सौदे में रिलायंस का नाम भारत की ओर से दिया गया था. इसमें फ्रैंच सरकार का कोई हाथ नहीं था.