view all

नफरत की राजनीति की वजह से हो रही लिंचिंग: राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि नफरत और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति से हमारे सामाजिक तानेबाने को नुकसान हो रहा है.

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि लिंचिंग की घटनाएं नफरत और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति का परिणाम हैं.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'नफरत और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति से हमारी सामाजिक संरचना को नुकसान हो रहा है'


बता दें कि झारखंड के रामगढ़ में मॉब लिंचिंग के 8 आरोपियों को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने माला पहनाई थी और उन्हें बधाई दी थी. मामले के तूल पकड़ने पर सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा था, 'मैं जनता का प्रतिनिधि हूं और मैंने कानून की रक्षा की शपथ ली है. जब इन लोगों को जमानत मिली तो वे मेरे घर आए, मैंने उन्हें शुभकामना दी लेकिन दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.'

कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने इसी वजह से लिंचिंग का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.