view all

राफेल की डील HAL से लेकर पीएम ने अपने दोस्त को दी: राहुल गांधी

एक बार फिर राहुल गांधी ने राफेल डील के मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े-हाथ लिया है

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी शनिवार को कर्नाटक के बेल्लारी पहुंचे हैं. पहुंचते के साथ ही राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया. शुरुआत के साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. एक बार फिर राहुल गांधी ने राफेल डील के मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े-हाथ लिया है.

राहुल ने कहा 'जो आपको झूठे वादे करते हैं, झूठे सपने दिखाते हैं उनपर भरोसा करके आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. कांग्रेस जो कहती है वो करती है, नरेंद्र मोदी जी के शब्द खोखले हैं, वो जो कहते हैं वो करते नहीं है.'


उन्होंने कहा 'नरेंद्र मोदी भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहते हैं, या युवाओं के रोजगार पर कुछ नहीं बोलते हैं या संसद में एक घंटे के भाषण में भी वह किसानों को सहायता देने की बात नहीं कहते हैं. उन्होंने एक घंटे में कांग्रेस पार्टी और उसके अतीत पर ही बात की. देश प्रधानमंत्री से भविष्य की बात सुनना चाहता है.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा 'मोदी सरकार ने राफेल फ्रांस की कंपनी से खरीदे हैं. मोदी जी पेरिस गए थे, खुद ही उन्होंने इसका कॉन्ट्रैक्ट अपनी मर्जी से बदल लिया. राफेल का कॉन्ट्रैक्ट पहले Hindustan Aeronautics Limited को दिया था. बाद में इस HAL से वापस ले लिया गया और इसे पीएम ने अपने दोस्त को दे दिया.'

कर्नाटक में राहुल ने कहा 'सोनिया जी, हमारे और आपके बीच जो संबंध था चलो उस पर वापस चले जाते हैं, जब उन्हें मदद की जरूरत होती थी और हम उनकी मदद करते थे.'