view all

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज- '56 इंच का सीना है तो किसानों को दें 50 फीसदी लोन'

राहुल ने कहा, अगर पीएम मोदी के पास 56 इंच का सीना है तो वह यह काम करके दिखाएं, हालांकि वह ऐसा नहीं करेंगे

FP Staff

कर्नाटक के बीदर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'मैं इस मंच से पीएम को चुनौती देता हूं. कर्नाटक सरकार ने किसानों को कर्ज में छूट दी. केंद्र सरकार भी कर्नाटक के किसानों को कृषि के लिए 50 फीसदी ऋण दे. राहुल ने कहा, 'अगर पीएम मोदी के पास 56 इंच का सीना है तो वह यह काम करके दिखाएं, हालांकि वह ऐसा नहीं करेंगे.'

राहुल ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'सीतारमन देश के युवाओं से झूठ बोल रही हैं. सीतारमन कहती हैं कि भारत और फ्रांस के बीच एक समझौता है, इसलिए वे राफेल की कीमतों को प्रकट नहीं कर सकतीं, लेकिन मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात की और उन्होंने किसी भी तरह के समझौता होने से इनकार कर दिया.'

राहुल ने कहा, 'पीएम ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन अब कहते हैं कि पकौड़े बनाओ, वो आपको गैस भी नहीं देंगे, गैस भी आपको नाले से निकाल कर कुकर में डालनी होगी.'