view all

गुजरात में बनी पटेल की मूर्ति 'मेड इन चाइना' : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. भोपाल के बाद गुरुवार को वह चित्रकूट में जनता को संबोधित कर रहे थे

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. भोपाल के बाद गुरुवार को वह पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए विंध्य में वह सड़क पर उतरेंगे. यहां रोड शो करने से पूर्व आज राहुल ने चित्रकूट में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं के सामने रोजगार की समस्या है, लेकिन सरकार तो चीन के युवाओं को रोजगार दिलवाने में लगी है. गुजरात में सरदार पटेल की जो सबसे बड़ी मूर्ति बनने जा रही है, वो हमारे 'जूते और शर्ट की तरह मेड इन चाइना होगी'.पीएम ने जनता का भरोसा तोड़ा है.

राहुल ने कहा, मैं वो दिन देखने चाहता हूं जब चाइना के युवा सेल्फी ले और फोन के पीछे देख के सोचें की ये चित्रकूट जगह कहां है, जहां, ये फोन बना है.

इसके पहले राहुल ने चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर में पूजा-पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की और फिर राजौला सभा स्थल के लिए रवाना हो गए. यहां राहुल के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ मौजूद थे.

वो गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन सतना-रीवा में रोड शो और सभाएं करेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का विंध्य दौरा कई मायनों में अहम है. विंध्य वही इलाका है, जहां कांग्रेस ने 2013 में शानदार प्रदर्शन किया था.

.