view all

Rafale पर राहुल गांधी ने PC कर कहा- CAG का मतलब 'चौकीदार ऑडिटर जनरल' रिपोर्ट

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने नया दावा किया है कि राफेल डील में एक ईमेल सामने आया है

FP Staff

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने नया दावा किया है कि राफेल डील में एक ईमेल सामने आया है. नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी के मिडिल मैन का काम किया. ये ईमेल साफ है. एयरबस के एक एग्जीक्यूटिव ने लिखा है कि अनिल अंबानी ने राफेल डील साइन होने से 10 दिन पहले ही फ्रांस रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी.

राहुल ने कहा कि एक के बाद एक इस मामले में सच सामने आ रहे हैं. पहले प्राइस की बात हुई, फिर रक्षा मंत्री ने कहा हमें नहीं मालूम, इसके बाद ओलांद की बात सामने आती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अब पीएम को जवाब देने की जरूरत है कि आखिर अनिल अंबानी को राफेल डील के दस दिन पहले ही सब कुछ कैसे पता था. रक्षा मंत्री, विदेश सचिव को इस बारे में नहीं पता है. अगर ये बात सच है तो फिर प्रधानमंत्री ने गोपनियता कानून का उल्लंघन किया है. पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. प्रधानमंत्री के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि राफेल पर बचाने और छिपाने का काम हो रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी सुरक्षा डील हो रही है और इसके बारे में रक्षा मंत्री को नहीं मालूम, विदेश सचिव को इस बारे में नहीं मालूम पर अनिल अंबानी को इस बारे में मालूम होता है. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं. राहुल ने कहा कि CAG का मतलब 'चौकीदार ऑडिटर जनरल' रिपोर्ट है. हमारा काम सरकार पर दबाव बनाना है और कांग्रेस पार्टी अपना काम पूरे दम से कम कर रही है.

इससे पहले राहुल ने ट्वीट कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट में छात्रों और देश के युवाओं से प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने का अनुरोध किया था.