view all

अमेठी में ईद नहीं मनाएंगे राहुल गांधी, सुरक्षा कारणों से टाला दौरा

ईद की वजह से राहुल का ये दौरा बहुत खास माना जा रहा था. कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी ईद भी अमेठी में ही मनाएंगे.

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा टल गया है. यह दो दिवसीय दौरा 14 और 15 जून को प्रस्तावित था. अमेठी में राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने यह दौरा टाले जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि ईद की वजह से राहुल को सुरक्षा उपलब्ध कराने में समस्या होगी क्योंकि पूरे जिले में कई जगह फोर्स की तैनाती होनी है.

दुबे ने बताया कि राहुल गांधी ने खुद ही यह दौरा टाल दिया है. हालांकि जल्द ही दोबारा तारीखों की घोषणा की जाएगी. बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि 14 और


15 जून को राहुल गांधी का अमेठी यात्रा के दौरान कई जगह जनसभाएं करने का कार्यक्रम था.

ईद की वजह से राहुल का ये दौरा बहुत खास माना जा रहा था. कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी ईद भी अमेठी में ही मनाएंगे. राहुल की एसपीजी टीम भी जिले में तैनात की गई थी. अगर राहुल अमेठी आते तो यह उनका दो

महीने में दूसरा दौरा होता.बता दें कि राहुल गांधी अप्रैल में भी अमेठी के 3 दिन के दौरे पर थे.