view all

मैं गारंटी लेता हूं कांग्रेस की सरकार आते ही 10 दिनों में MP के किसानों का कर्ज माफ होगा: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा 'पंजाब की सरकार ने कर्जा माफ किया, कर्नाटक की सरकार ने कर्जा माफ किया. मैं एक बार पीएमओ गया हूं. मैं किसानों की बात लेकर गया था. एमपी के किसानों की बात यूपी के किसानों की बात मैंने उनसे की, लेकिन कुछ नहीं हुआ.'

FP Staff

मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वहां आयोजित 'किसान समृद्धि संकल्प' रैली में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस की फायरिंग में मारे गए किसानों के परिवार वालों से भी मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मंदसौर में एक रैली को भी संबोधित किया.

यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा 'पंजाब की सरकार ने कर्जा माफ किया, कर्नाटक की सरकार ने कर्जा माफ किया. मैं एक बार पीएमओ गया हूं. मैं किसानों की बात लेकर गया था. एमपी के किसानों की बात यूपी के किसानों की बात मैंने उनसे की. मेरे साथ हिंदुस्तान के करोड़ों किसान खड़े हैं. मैं उनकी आवाज आपतक लेकर आया हूं. मोदी जी ने आरएसएस की पढ़ाई की है.'


राहुल गांधी ने कहा 'हर जिले में किसानों के खेत के पास फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगेगा. पूरे मध्य प्रदेश में हम फूड चेन बनाएंगे. आपके खेत को सड़क की शहरों से जोड़ेंगे. आपका माल फैक्ट्री में जाए और सीधा बिके. चीन से हम कंपटीशन करके दिखाएंगे. हम चीन को मंदसौर का लहसुन खिलाएंगे.'

मंदसौर में राहुल गांधी ने कहा, 'मेरा सपना है कि आज से पांच-सात साल बाद जब हम यहां आए और अपने फोन को देखें तो यहां फोन पर लिखा हो 'मेड-इन-मंदसौर'. यह काम नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह नहीं कर सकते. यह काम कमलनाथ और सिंधिया कर सकते हैं और करके दिखाएंगे. हम आपसे खोखले वादे नहीं करेंगे.'

उन्होंने कहा 'आप सबसे मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. पंद्रह लाख रुपए आपके अकाउंट में आ जाएगा. पंद्रह लाख छोड़ो इस भीड़ में मौजूद किसी युवा को नरेंद्र मोदी जी ने 5 रुपए भी दिए? जहां भी आप देखो मेड इन चाइना. मोदी जी के पास जो टेलीफोन है उसके पीछा लिखा हुआ है 'मेड इन चाइना'. चीन की सेना डोकलाम में घुसती है नरेंद्र मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता.'

राहुल गांधी ने कहा 'नरेंद्र मोदी, मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहते हैं. नीरव भाई, नीरव मोदी नहीं. नीरव भाई को और मेहुल भाई को मोदी जी ने 30 हजार करोड़ रुपए दिया. इस पैसे से मोदी सरकार मध्य प्रदेश के किसानों का दो बार कर्जा माफ कर सकती थी. हिंदुस्तान के किसान ने इस देश को खड़ा किया है. इस देश में अगर सब लोग खाना खाते हैं तो यह काम किसी बड़े उद्योगपति ने नहीं किया यह किसानों ने किया है. 1200 किसानों ने मध्य प्रदेश में आत्महत्या की है. एक के बाद एक मंदसौर के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. क्या हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों पर लाखों करोड़ का एनपीए है. इन्होंने कभी आत्महत्या की?'