view all

मंदसौर किसान आंदोलन LIVE: मैं गारंटी लेता हूं 10 दिन के अंदर MP के किसानों का कर्जा माफ होगा- राहुल गांधी

किसान आंदोलन के पांचवें दिन यानी आज कांग्रेस की इस रैली के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और भी बढ़ा दी है

FP Staff
14:51 (IST)

युवा और महिलाओं से मैं कहना चाहता हूं कि आप लोगों की जरूरत है. एमपी का भविष्य बदलना है. रास्ता लंबा है, झूठे वादों को भूल जाएं. हम सब एक साथ मिलकर इस राज्य को बदलेंगे- राहुल गांधी

14:50 (IST)

आप लोग बताइए कि मध्य प्रदेश के युवाओं को नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार ने कैसे धोखा दिया. आप बताइए कि इलाज के लिए माताओं को लाखों-करोड़ की जरूरत होती है. हम शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण नहीं करते हैं- राहुल गांधी

14:47 (IST)

14:47 (IST)

हमारे सामने सिर्फ दो लक्ष्य है- एक हिंदुस्तान के किसान की रक्षा. दूसरा हिंदुस्तान के युवा को रोजगार. 

14:42 (IST)

14:41 (IST)

पंजाब की सरकार ने कर्जा माफ किया, कर्नाटक की सरकार ने कर्जा माफ किया. मैं एक बार पीएमओ गया हूं. मैं किसानों की बात लेकर गया था. एमपी के किसानों की बात यूपी के किसानों की बात मैंने उनसे की. मेरे साथ हिंदुस्तान के करोड़ों किसान खड़े हैं. मैं उनकी आवाज आपतक लेकर आया हूं. मोदी जी ने आरएसएस की पढ़ाई की है- कांग्रेस अध्यक्ष

14:39 (IST)

राहुल गांधी ने कहा 'हर जिले में किसानों के खेत के पास फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगेगा. पूरे मध्य प्रदेश में हम फूड चेन बनाएंगे. आपके खेत को सड़क से शहरों से जोड़ेंगे. आपका माल फैक्ट्री में जाए और सीधा बिके. चीन से हम कंपटीशन करके दिखाएंगे. हम चीन को मंदसौर का लहसुन खिलाएंगे.'

14:34 (IST)

मंदसौर में राहुल गांधी ने कहा, 'मेरा सपना है कि आज से पांच-सात साल बाद जब हम यहां आए और अपने फोन को देखें तो यहां फोन पर लिखा हो मेड इन मंदसौर. यह काम नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह नहीं कर सकते हैं. यह काम कमलनाथ और सिंधिया कर सकते हैं और करके दिखाएंगे. हम आपसे खोखले वादे नहीं करेंगे.'

14:32 (IST)

आप सबसे इन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. पंद्रह लाख रुपए और दो करोड़ युवाओं को रोजगार. पंद्रह लाख छोड़ो इस भीड़ में मौजूद किसी युवा को नरेंद्र मोदी जी ने 5 रुपए भी दिए? जहां भी आप देखो मेड इन चाइना. मोदी जी के पास जो टेलीफोन है उसके पीछा लिखा हुआ है मेड इन चाइना. चीन की सेना डोकलाम में घुसती है नरेंद्र मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

14:29 (IST)

नरेंद्र मोदी मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहते हैं. नीरव भाई, नीरव मोदी नहीं. नीरव भाई को और मेहुल भाई को मोदी जी ने 30 हजार करोड़ रुपए दिया. इस पैसे से मोदी सरकार मध्य प्रदेश के किसानों का दो बार कर्जा माफ कर सकती थी- राहुल गांधी

14:27 (IST)

हिंदुस्तान ने किसान ने इस देश को खड़ा किया है. इस देश में अगर सब लोग खाना खाते हैं तो यह काम किसी बड़े उद्योगपति ने नहीं किया यह किसानों ने किया है. 1200 किसानों ने मध्य प्रदेश में आत्महत्या की है. एक के बाद एक मंदसौर के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. क्या हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों पर लाखों करोड़ का एनपीए है. इन्होंने कभी आत्महत्या की?- राहुल गांधी

14:24 (IST)

मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन-

मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं, जिस दिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी. गारंटी है 10 दिन में कर्जा माफ हो जाएगा- राहुल गांधी

14:15 (IST)

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा 'मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जांच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है. शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं. अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं. आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की.'

13:55 (IST)

मंदसौर में मारे गए किसानों के परिवार से मिले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. पिछले साल आज ही के दिन पिपलिया मंडी में हुई पुलिस फायरिंग में कन्हैया लाल पाटीदार, सत्यनारायण ठांगर, अभिषेक पाटीदार, बबलू, घनश्याम धाकड़ और चिंतामन पाटिदार की मौत हो गई थी.

13:54 (IST)

13:48 (IST)

पिछले साल पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों को राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी. कुछ देर में वो रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ मारे गए किसानों के परिवार वाले भी मंच साझा करेंगे

13:44 (IST)

एक तरफ जहां मंदसौर में रैली कर कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है वहीं ट्विटर पर भी कांग्रेस बीजेपी सरकार पर एक के एक कई आरोप लगा रही है. गोलीकांड पर एक वीडियो जारी कर कांग्रेस ने कहा कि 'मंदसौर में बीजेपी सरकार के इशारे पर किसानों की बर्बर हत्या और दमन को एक साल हो गया. किसानों और उनके परिवारों को न्याय देना तो दूर, उन लोगों के खिलाफ कोई प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हुई, जिन्होंने अपना वाजिब हक मांग रहे किसानों का सीना गोलियों से छलनी कर दिया'

13:27 (IST)

मंदसौर में किसानों पर पुलिस फायरिंग की पहली बरसी के मौके पर कांग्रेस की तरफ से आयोजित 'किसान समृद्धि संकल्प रैली' शुरू हो चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष भी सभा स्थल पर पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में रैली को संबोधित करेंगे. आज रैली में किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और मारे गए किसानों के परिजन भी इस रैली में राहुल के साथ मंच साझा करेंगे.

13:26 (IST)

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही है. उन्हों ट्वीट कर कहा कि 'पूरी शिवराज सरकार मंदसौर के पीपलियामंडी में कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान समृद्धि संकल्प सभा को रोकने में आखरी समय तक लगी रही, उसके बावजूद लाखों किसान सारी नाकेबंदी को ध्वस्त कर सभास्थल पहुंच गए हैं. किसानों का यह आक्रोश इस सरकार को उखाड़ फेकने तक शांत नहीं होगा.'

13:14 (IST)

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में किसानों पर गोली चलवाकर जनरल डायर की भूमिका अदा की है. तानाशाही की हद है कि अब पीड़ित परिवारों को राहुल गांधी से मिलने में भी रोड़े अटका रहे हैं. ये विधानसभा चुनाव का नहीं, राहुल गांधी की किसानों के लिए श्रद्धा का शंखनाद है.

13:11 (IST)

'किसान समृद्धि संकल्प' रैली के लिए राहुल गांधी मंदसौर में सभास्थल पहुंच गए हैं.  गोलीकांड में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देकर रैली में किसानों को करेंगे संबोधित

13:02 (IST)

मंदसौर में कांग्रेस की 'किसान समृद्धि संकल्प रैली' शुरू हो चुकी है. दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित राज्य के सभी नेता मंच पर जुटे हैं. इस दौरान प्रशासन ने राहुल गांधी की सुरक्षा का हवाला देते सभास्थल खाली कराया और कार्यकर्ताओं से दबारा जांच करा कर अंदर आने को कहा है.

12:56 (IST)

बसों के ऊपर चढ़कर राहुल गांधी की रैली में  पहुंच रहे हैं  किसान. 6 जून को मंदसौर के गोलीकांड की पहली बरसी पर राहुल गांधी यहां रैली में किसानों संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान वो पुलिस की फायरिंग में मारे गए 6 किसानों को श्रद्धांजलि भी देंगे. 

12:51 (IST)

बसों पर चढ़कर राहुल गांधी की रैली में  पहुंच रहे हैं  किसान. 6 जून को मंदसौर के गोलीकांड की पहली बरसी पर राहुल गांधी यहां रैली में किसानों संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान वो पुलिस की फायरिंग में मारे गए 6 किसानों को श्रद्धांजलि भी देंगे. 

12:40 (IST)

मंदसौर में राहुल गांधी की रैली में किसानों को पहुंचाने में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. वो इस अनोखे अंदाज में किसानों को बैलगाड़ी से रैली तक पहुंचा रहे हैं (फोटो- दिनेश गुप्ता)

12:34 (IST)

12:26 (IST)

मंदसौर गोलीकांड में मारे गए अभिषेक पाटीदार के पिता ने आरोप लगाया है कि इस मामले को दबाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे को SDM ने फोन कर राहुल गांधी की सभा में जाने से रोका है. उन्होंने कहा, एक साल बीत जाने के बाद हमें इस बात का दुख कि है दोषियों को अब तक सजा नहीं मिली. दोषी पुलिसवालों को जब तक सजा नहीं मिलती, तब तक हमें शांति नहीं मिलेगी. 

12:17 (IST)

मंदसौर गोलीकांड में मारे गए अभिषेक पाटीदार के भाई संदीप का दावा कि उसे राहुल गांधी से मिलने से रोका जा रहा है. संदीप का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि एसडीएम आरपी वर्मा उसे रैली में जाकर राहुल गांधी से मिलने से मना कर रहे हैं. राहुल गांधी आज मंदसौर में पीड़ित परिवारों से मिलने वाले हैं.

12:05 (IST)

रैली में कम लोगों को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर पीड़ितों को राहुल गांधी से मिलने से रोकने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा ' शिवराज सरकार का दमनचक्र का खेल जारी...मंदसौर गोलीकांड के मृतको के परिजनो से पिछले वर्ष भी राहुल गांधी जी से मिलने से रोकने वाली सरकार के इशारे पर इस वर्ष भी मिलने से रोकने का प्रयास....परिजनो को धमकाया जा रहा है...आख़िर पीड़ितों को कितना दबायेगी सरकार...? 

12:01 (IST)


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ ही देर में मंदसौर में 'किसान समृद्धि संकल्प' रैली को संबोधित केरंगे. किसान आंदोलन के पांचवे दिन रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं 

मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वहां आयोजित 'किसान समृद्धि संकल्प' रैली में पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिस की फायरिंग में मारे गए किसानों के परिवार वालों से भी मुलाकात की. इसके बाद अब कुछ ही देर में वो किसानों को संबोधित करेंगे.

सोमवार रात अमेरिका से लौट कर राहुल गांधी ने इस दौरे को लेकर अपनी पार्टी नेताओं और सिक्युरिटी टीम से मीटिंग की थी. मंदसौर में आयोजित इस रैली के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खास तैयारियां की हैं. कांग्रेस के नेताओं ने गोलीकांड से प्रभावित होने वाले सभी परिवारों से संपर्क साधकर उनके एंट्री कार्ड भी बनाए हैं.


हाई अलर्ट पर मंदसौर

बतां दें 10 दिनों के किसान आंदोलन के चलते गृह मंत्रालय ने मंदसौर को 1 जून से ही हाई अलर्ट पर रखा है. किसान आंदोलन के पांचवें दिन यानी आज कांग्रेस की इस रैली के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और भी बढ़ा दी है. रैली के सभा स्थल से 100 मीटर की दूरी पर दो अस्थाई हेलीपैड बनाए गए है. साथ ही बदलते मौसम के मद्देनजर डोम टेंट का दायरा भी बढ़ाया गया है. राहुल गांधी के मंदसौर दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट भी जारी किया है. आईजी मकरंद देउस्कर ने कहा कि मंदसौर में पर्याप्त फोर्स तैनात की जा रहा है, साथ ही, सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर रास्ते में विवाद की स्थिति बनने पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक इस रैली में दो लाख लोगों की भीड़ जुट सकती है. जानकारी के मुताबिक 40 कैमरे और ड्रोन की मदद से पूरे कार्यक्रम पर नजर रखी जाएगी. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को आकर सारी तैयारियों का जायजा लिया. रैली कां संचालन प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे. उधर चुनाव अभियान समिति संयोजक ज्योतिरादित्य सिंधिया भी 10.45 तक मंदसौर पहुंच जाएंगे. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी मंदसौर दौरे के दौरान पशुपतिनाथ मंदिर भी जा सकते हैं

राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम

- सुबह 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे

- 12.30 बजे मंदसौर हवाई पट्टी पुहुंचेंगे

- 12.50 बजे हेलिकॉप्टर से खोखरा पहुंचेंगे

- 1 बजे वे सभा स्थल जाएंगे. वहां मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिवार से मिलेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे

- 3 बजे सभा स्थल से रवाना होंगे

- 3.30 बजे मंदसौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

- शाम 5 बजे वो दिल्ली पहुंचेंगे.

बीजेपी को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के चिकित्सा उपचार के सिलसिले से विदेश गए थे, जहां से वह सोमवार रात को ही भारत लौटे हैं. लौटते ही वह पहली रैली किसानों के लिए मंदसौर में करेंगे. इससे साफ संदेश जाता है कि कांग्रेस इस रैली के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार को घेरने की तैयारी में है. मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.