view all

राहुल गांधी की पीसी LIVE: नोटबंदी पर एकसाथ आए राहुल-ममता

नोटबंदी पर राहुल गांधी और ममता बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर आक्रमक दिखे

Pawas Kumar
16:30 (IST)

16:27 (IST)

राहुल गांधी के पीएम पर लगाए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. सुप्रीम कोर्ट खुद इस मसले को देख रही है.

16:26 (IST)

रविशंकर प्रसाद बोले राहुल स्विस बैंक में खाते वाले जिन नामों को उजागर करने को कर रहे हैं. ऐसा करके वे उनकी ही मदद कर रहे हैं क्योंकि नामों के उजागर होने के बाद स्विस सरकार जांच में हमारी मदद करना बंद कर देगी. 

16:23 (IST)

जनता एनडीए के साथ है.

16:22 (IST)

हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं करते रहेंगे, राहुल गांधी में परिपक्वता  का अभाव है. 

16:21 (IST)

रविशंकर प्रसाद बोले एक तरफ आप संसद को चलने नहीं देंगे और फिर आरोप लगाएंगे

16:20 (IST)

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का पलटवार.

16:19 (IST)

इसी मसले पर बीजेपी ने भी प्रेस कांफ्रेंस शुरू की है.

16:14 (IST)

राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी किसानों का कर्जा माफ करें.

16:07 (IST)

राहुल बोले हम भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में पीएम के साथ है. पीएम को इस्तीफा देकर मिसाल पेश करनी चाहिए.

16:06 (IST)

राहुल बोले सहारा डायरी के आरोपों पर मोदी क्यों नहीं बोल रहे हैं.

16:05 (IST)

राहुल बोले सहारा डायरी के आरोपों पर मोदी क्यों नहीं बोल रहे हैं.

16:04 (IST)

राहुल गांधी ने कहा शीला दीक्षित जब जांच को तैयार हैं तो प्रधानमंत्री जांच के लिए क्यों तैयार नहीं.

16:01 (IST)

राहुल गांधी ने कहा कि जैन डायरी मामले में हमारे मंत्रियों ने इस्तीफा दिया..सहारा डायरी केस में ऐसा क्यों नहीं हुआ.

16:01 (IST)

मोदी बेनामी संपत्ति के पीछे क्यों नहीं जा रहे हैं..स्विस बैंक के पीछे क्यों नहीं जा रहे हैं..