view all

LIVE: राहुल ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया तो मोदी बोले- कांग्रेस को औरंगज़ेब राज मुबारक

नामांकन के साथ ही राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है

FP Staff
13:21 (IST)

13:21 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के वलसाड में एक रैली के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्हों कहा है कि कांग्रेस को उनका औरंगज़ेब राज मुबारक हो. हमें यह औरंगज़ेब राज नहीं चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पहले कांग्रेस के नेता अपनी धर्मनिरपेक्षता दिखाने के लिए क्या नहीं करते थे. लेकिन अब इस चुनाव में वो क्या कर रहे हैं और कहां जा रहे हैं. मुसलमान भी उनकी हकीकत जानते हैं.

13:10 (IST)

शहजाद पूनावाला ने एक बार फिर राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'राहुल जी मेरा पहला सवाल: आप ताज लेकर जाते, नामांकन पत्र नहीं, तो क्या बेहतर नहीं होता? दूसरा सवाल: आप मुझसे डर गए और सदस्य नहीं हूं ऐसा आपके चेलों ने कहा. पर मनीष तिवारी आपके नेता है ना? उनकी बातों पर आपकी राय? तीसरा सवाल: क्या मैं एआईसीसी आऊंगा तो सफ़दर हाश्मी वाला हाल होगा?

13:02 (IST)

राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया.

13:00 (IST)

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी को बधाई देते हुए चुटकी ली है और कहा है कि बिना प्रदर्शन ही उनकी पदोन्नति हो रही है. यह एक सामंती व्यवस्था में ही संभव हो सकता है.

12:58 (IST)

12:51 (IST)12:47 (IST)

दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या का कहना है कि अगर कोई चुनाव लड़ना चाहता है तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के अंदरूनी मामलों में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

12:42 (IST)

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने जाने-माने अंदाज में राहुल को बधाई दी है. उन्होंने कहा, '100 भेड़ों के आगे एक भेड़ लगा दो तो भेड़ें शेर हो जाती हैं. 100 शेरों के आगे एक भेड़ लगा दो तो शेर भी ढेर हो जाते हैं. यहां शेर नहीं बब्बर शेर है.

11:28 (IST)

11:28 (IST)

राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैय्या से मुलाकात की.

11:26 (IST)

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को बधाई ​दी. उन्होंने कहा कि राहुल के नेतृत्व में पार्टी बहुत आगे जाएगी. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का कहना है कि पूरी पार्टी राहुल गांधी के साथ है और वह एक बेहतरीन अध्यक्ष साबित होंगे. 

11:23 (IST)

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए उत्सव का मौका है. उन्होंने पूछा कि मोदी जी राहुल गांधी के फोबिया से ग्रस्त क्यों हैं?

11:16 (IST)

11:05 (IST)

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी एक 'बहुत अच्छे' प्रधानमंत्री साबित होंगे.

11:03 (IST)

नामांकन पत्र की जांच मंगलवार को की जाएगी. राहुल गांधी 5 और 6 दिसंबर को गुजरात के दौरे पर जाएंगे.

11:01 (IST)

नामांकन के लिए पार्टी नेता नारायणसामी और कमलनाथ राहुल गांधी के प्रस्तावक बने.

10:59 (IST)

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भर दिया है. इसके साथ ही उनके पार्टी अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है.

10:56 (IST)10:55 (IST)

10:54 (IST)

राहुल गांधी पार्टी दफ्तर में हैं जहां नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है.

10:45 (IST)

पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए राहुल गांधी कांग्रेस के मुख्यालय पहुंच चुके हैं.

10:33 (IST)

कांग्रेस के उत्साही कार्यकर्ता पहले ही एआईसीसी के दफ्तर पहुंच गए हैं. उनके हाथों में फूल-मालाएं और गुलदस्ते हैं.

10:22 (IST)

चुनावी मैदान में राहुल गांधी के एकमात्र उम्मीदवार रहने की संभावना है.

10:21 (IST)

राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के घर पहुंच चुके हैं.

10:20 (IST)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे.

सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकार अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन के अनुसार किसी अन्य ने अभी तक पर्चा दाखिल नहीं किया है.


चुनाव मैदान में राहुल गांधी के एकमात्र उम्मीदवार रहने की संभावना है और कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव के लिए सभी रास्ते खुल गए हैं. वह अपनी मां सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी होंगे जो इस पद पर 19 साल से विराजमान हैं.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल करेंगे. वरिष्ठ पार्टी नेता सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी और अहमद पटेल और पार्टी के मुख्यमंत्री प्रस्तावक के रूप में पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे.

सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन

रामचंद्रन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘अब तक प्रदेश इकाई प्रतिनिधियों को 90 नामांकन दिए गए हैं. नामांकन के लिए अब तक कोई आवेदन दाखिल नहीं हुआ है और कल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है.’

विभिन्न राज्यों से कांग्रेस प्रतिनिधि सोमवार को अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में मौजूद होंगे और पार्टी के शीर्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव करते हुए नामांकन के अपने सेट दाखिल करेंगे.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश इकाइयों और संबंधित संगठनों के अलावा पार्टी के सभी महासचिव और सीडब्ल्यूसी सदस्य राहुल गांधी के पक्ष में नामांकन दाखिल करेंगे.

पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा कि राहुल गांधी सोमवार को आधिकारिक रूप से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

कांग्रेस के आतंरिक चुनाव की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘ऐसी आलोचना होती रही है कि कांग्रेस का चुनाव लोकतांत्रिक है या नहीं. मेरा कहना है कि यह एक ऐसा चुनाव है जिसकी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग कर रहा है.’

सुष्मिता ने कहा कि जब कोई चुनावी लोकतंत्र के बारे में बात करता है तो यहां इन चुनावों में पूर्ण पारदर्शिता है क्योंकि ये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कराए जाते हैं.

(भाषा से इनपुट)