view all

जो संघ-बीजेपी के खिलाफ जमीन पर लड़ेगा उसे दूंगा टिकट: राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि पीएम का पूरा फोकस हिंदुस्तान के 50 उद्योगपतियों पर है. गुजरात को खुद से पूछना है कि जो नीतियां पिछले 20 साल चलीं, जिनमें 15 से 20 उद्योगपतियों को पूरा पैसा दिया, क्या इससे गुजरात के लोगों को रोजगार मिलेगा

FP Staff

गुजरात में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट धीरे-धीरे तेज हो रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी के गढ़ में उनको ललकारा है. सोमवार को अहमदाबाद में चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि जो हमारा कार्यकर्ता आरएसएस, बीजेपी के खिलाफ जमीन पर लड़ाई करता है, उसे वह टिकट दिलवाएंगे. यहां राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जल्द ही टिकट की घोषणा की जाएगी.

राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला. नोटबंदी को मोदी सरकार का ड्रामा करार दिया. राहुल ने कहा कि पीएम का पूरा फोकस हिंदुस्तान के 50 उद्योगपतियों पर है. उन्होंने कहा, 'गुजरात को खुद से पूछना है कि जो नीतियां पिछले 20 साल चलीं, जिनमें 15 से 20 उद्योगपतियों को पूरा पैसा दिया, क्या इससे गुजरात के लोगों को रोजगार मिलेगा?'

राहुल ने कहा, 'सवाल है कि हिंदुस्तान के करोड़ों युवाओं को रोजगार कैसे दिया जाए. कॉम्पिटीशन किससे है? कपड़े से लेकर जूते तक जहां भी देखिए मेड इन चाइना नजर आता है. दुनिया पूछ रही है कि क्या हिंदुस्तान चाइना से कॉम्पिटीशन कर सकता है. वहां डेमोक्रेसी नहीं, सेना है. वहां के लोग डर से काम करते हैं. उनका मुकाबला हिंदुस्तान के छोटे व्यापारी कैसे कर सकते हैं.'

कांग्रेस ने आगामी विधानसभा में 125 प्लस का टारगेट रखा है. राहुल यहां सभी 182 विधानसभा सीटों के पार्टी वर्कर्स से संवाद कर तैयारियों का फीडबैक लेंगे. संवाद कार्यक्रम के जरिए वह गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों और अन्य व्यवसायियों के साथ भी बैठक करेंगे और उनसे भी फीडबैक लेंगे.