view all

आज से कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी, मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर में टेका माथा

मैसूर के जिस चामुंडेश्वरी मंदिर में कांग्रेस अध्यक्ष ने दर्शन किया, वह कर्नाटक के बड़े मंदिरों में से एक है

FP Staff

कर्नाटक में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार यहां का दौरा कर रहे हैं. राहुल आज से दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं. शनिवार सुबह वो मैसूर के प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन करने गए.

मैसूर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का गृह जिला भी है. बीते बुधवार को राहुल चिकमंगलूर के शृंगेरी शारदा पीठ पहुंचे थे और यहां विधि-विधान से पूजा-पाठ की थी. इसके अलावा राहुल गांधी ने मैंगलोर में रोड शो भी किया. रोड शो में अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरे में उन्होंने कर्नाटक में कई जनसभाओं को भी संबोधित किया. रोड शो के बाद राहुल मैंगलोर के रोजारियो चर्च पहुंचे थे. इसके बाद वह मैंगलोर स्थित गोकर्णनाथेश्वर मंदिर गए. वहां पूजा अर्चना करने के बाद वे ऊल्लाल दरगाह भी गए.

शनिवार को मैसूर के जिस चामुंडेश्वरी मंदिर में कांग्रेस अध्यक्ष ने दर्शन किया, वह बड़े मंदिरों में से एक है. अभी नवरात्र चल रहा है, ऐसे मां चामुंडेश्वरी देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं आना-जाना काफी बढ़ गया है.

राहुल गांधी के शनिवार के कार्यक्रम का खाका कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने टि्वटर पर जारी किया.