view all

राहुल गांधी जन वेदना सम्मेलन: पे टू मोदी कैशलेस की बात करते हैं

राहुल गांधी ने नोटबंदी पर सरकार को घेरा

FP Staff
17:11 (IST)

पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने तंज कसा, आरएसएस और बीजेपी लोगों को डरा कर गरीबों का पैसा छीन रही हैं.

17:10 (IST)

नरेंद्र मोदी जी को 9 बार सहारा ने पैसा दिया. इसका जवाब नरेंद्र मोदी जी ने नहीं दिया.

17:09 (IST)

मोदी जी ने विजय माल्या जी को मुंह में मिठाई दी. गरीबों का पैसा छीनों, अमीरों को सींचो

17:07 (IST)

17:05 (IST)

मैं प्रेस से कहना चाहता हूं मेरे बारे में जितना भी लिखना चाहते हो लिखो मैं आपको डराऊंगा नहीं. बड़े व्यापारियों के 8 लाख करोड़ रुपए कैसे छीने तो इन्होंने जनता से नोटबंदी से छीन लिए.

17:01 (IST)

विमुद्रीकरण का लक्ष्य डर फैलाना था. गरीबों से उनका हक छीन लिया. इतिहास में जहां भी डर फैलाया गया है वहां गरीबों का हक छीना गया है.

17:00 (IST)

नरेंद्र मोदी जी ने कहा नकली धन के खिलाफ हमारी लड़ाई है. जब पता चला 100 रुपए में से 2 पैसा नकली धन है तो उन्होंने कैशलेस की बात शुरू कर दी. पेटीएम की बात शुरू कर दी.पेटीएम का मतलब पे टू मोदी.

16:57 (IST)

पीएम ने कहा था हमारा मकसद भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना, बताइए कितना कालाधन वापस आ गया? बीजेपी ने नोटबंदी से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल में पैसा जमा किया. जनार्दन रेड्डी जी ने 500 करोड़ रुपए की अपनी बेटी की शादी करवाई.

16:52 (IST)

जो देश की सच्चाई है इससे बीजेपी वाले नफरत करते हैं. जो देश की सच्चाई है उसे हम मानते हैं उससे हम प्यार करते हैं. ये हर बार नए हिंदुस्तान बनाने की बात करते हैं. क्या ये देश खराब है?

16:51 (IST)

मोदी जी ने कहा विमुद्रीकरण भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इनके एक मंत्री ने कहा कि आज हिंदुस्तान के सिपाही हिंदुस्तान की सेना इस तरह का काम कर सकती है. मैं पूछता हूं क्या इससे पहले हिंदुस्तान की सेना किसी से कम थी क्या? 

16:48 (IST)

कोई भी आदिवासी युवा खड़ा होता है, वो अपने हक की बात करता है तो उसे गोली मारकर गिरा देते हैं. जहां भी बीजेपी वाले जाते हैं डर पैदा करते हैं. हम डर खत्म करते हैं: राहुल गांधी

16:45 (IST)

16:44 (IST)

राहुल ने कहा शिवजी की फोटो में मुझे कांग्रेस पार्टी का चिन्ह दिखता है. यूपीए की योजनाओं में डरो मत की सोच थी. हाथ के निशान का मतलब है डरो मत.

16:42 (IST)

जनवेदना सम्मेलन में राहुल गांधी बोल रहे हैं, कांग्रेस मुक्त भारत नारे पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

राहुल गांधी जन वेदना सम्मेलन में बोल रहे है. उन्होंने नोटबंदी के मसले पर सरकार को एक बार फिर से घेरा है. राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी सरकार का निजी फैसला है.