view all

'आपने मेरी दादी की मदद की थी, मैं ये नहीं भूल सकता'

कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अपने प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है

FP Staff

कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अपने प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कर्नाटक के चिकमंगलूर में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी यहां आते हैं भ्रष्ट्राचार के खिलाफ बातें करते हैं. लेकिन उनके साथ स्टेज पर जो नेता बैठते हैं वो खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हैं. इनमें बीजेपी सीएम कैंडिडेट भी शामिल हैं.

राहुल ने कहा कि आप लोगों ने मेरी दादी (इंदिरा गांधी ने 1978 में चिकमंगलूर से चुनाव लड़ा था) का समर्थन किया है, जब उन्हें इसकी बेहद जरूरत थी. मैं ये कभी नहीं भूल सकता. आपको जब भी मेरी जरूरत होती. मैं उपलब्ध रहूंगा.

इसके अलावा राहुल ने डोकलाम का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि चीन डोकलाम में हमारे सीमाओं पर हेलीपैड्स और हवाई अड्डे बना रहा है. लेकिन पीएम मोदी खामोश हैं.