view all

राहुल गांधी का लखनऊ दौरा, किसान आंदोलन को देंगे धार

राहुल गांधी नाराज किसानों को लेकर लखनऊ स्थित एनएचआई के दफ्तर जाकर एक ज्ञापन सौपेंगे

FP Staff

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. राहुल यहां किसान आंदोलन को धार देने पहुंचेंगे. यूपी में नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए कई किसानों की जमीनें ली गई हैं, इसके लिए रास्ते में पड़ने वाले कई घरों को ढहा दिया गया है.

किसानों का आरोप है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के निर्माण के लिए उनके घरों को गिराया गया है, उनकी जमीनें छीनी गई है लेकिन बदले में उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है.

राहुल गांधी नाराज किसानों को लेकर लखनऊ स्थित एनएचआई के दफ्तर जाकर एक ज्ञापन सौपेंगे. इस ज्ञापन में जमीन अधिग्रहण से जुड़े किसानों की मांगें होंगी. इसके बाद राहुल का अंबेडकरनगर जाने का भी कार्यक्रम है. यहां यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर प्रभावित किसानों की मांग को लेकर अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. राहुल यहां राज बब्बर से मिलेंगे साथ ही वो किसानों से भी मुलाकात करेंगे.

राहुल गांधी के दौरे के चार दिन पहले अमित शाह भी लखनऊ के दौरे पर आए थे.