view all

कर्नाटक के मैसूर में बोले राहुल, 15-20 लोगों के पास जा रहा है देश का पैसा

नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मेरे ख्याल से नोटबंदी एक गलती थी जो नहीं होनी चाहिए थी

FP Staff

कर्नाटक दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मैसूर के महारानी आर्ट महिला कॉलेज के छात्रों से रूबरू हुए. यहां अपने संबोधन में राहुल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राहुल ने कहा, 'नीरव मोदी ने बैंकों से 22 हजार करोड़ रुपए लिए. क्या अनुमान लगा सकते हैं कि आप जैसी महिलाओं को अगर 22 हजार करोड़ रुपए दिए गए होते तो कितने बिजनेस खड़े हो गए होते?'


कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, 'आर्थिक तौर पर हम अच्छा विकास कर रहे हैं लेकिन नौकरियां तैयार नहीं कर पा रहे. ऐसा इसलिए है क्योंकि जिनके हाथों में हुनर है उन्हें वित्तीय मदद नहीं मिल पा रही. असली दिक्कत यह है कि देश का पूरा पैसा 15 से 20 लोगों के हाथों में जा रहा है.'

नोटबंदी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे ख्याल से नोटबंदी एक गलती थी जो नहीं होनी चाहिए थी. नोटबंदी के साथ-साथ जीएसटी ने भारत की अर्थव्यवस्था और रोजगार पर गहरी चोट मारी है. जिस तरीके से नोटबंदी लागू की गई, उस पर मुझे ऐतराज था. इस कदम के बारे में आरबीआई के गवर्नर, मुख्य आर्थिक सलाहकार, वित्त मंत्री किसी को कुछ भी जानकारी नहीं थी.'

संबोधन के दौरान कॉलेज की एक छात्रा ने राहुल के साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की जिसे राहुल ने मान लिया. कार्यक्रम में छात्रों की अच्छी संख्या देखी गई. इस दौरान कुछ सवाल-जवाब भी हुए.

संवाद कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने राहुल गांधी से पूछा कि एनसीसी कैडटों के सी सर्टिफिकेट एक्जाम पास करने के बाद आप उन्हें क्या-क्या लाभ देंगे. इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैं एनसीसी ट्रेनिंग और उससी जुड़ी जानकारी के बारे में नहीं जानता. इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता.'

राहुल गांधी आगामी कर्नाटक चुनाव को देखते हुए राज्य का खूब दौरा कर रहे हैं. अपने पिछले दौरों में वो मंदिरों-मठों से लेकर चर्च और मस्जिदों तक में गए. कई जनसभाएं कीं.

इसी सिलसिले में वो शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के गृह जिले मैसूर पहुंचे हैं.