view all

पीएम मोदी को गले लगाना मेरी ही पार्टी के कुछ लोगों को पसंद नहीं आया: राहुल गांधी

इसके साथ ही राहुल गांधी ने भारत और पिछले 70 वर्षों में उसकी प्रगति के बारे में भी बोला

Bhasha

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने  जर्मनी के हैम्बर्ग में अपने भाषण के दौरान   कहा कि संसद में जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया तो उनकी ही पार्टी के कुछ सदस्यों को यह पसंद नहीं आया था.

यूरोप दौरे के दौरान राहुल गांधी ने बुधवार को हैम्बर्ग स्थित बूसेरियस समर स्कूल में छात्रों को संबोधित  किया. संबोधन में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत में नौकरी की बड़ी समस्या है, लेकिन प्रधानमंत्री इसे नहीं देखना चाहते हैं.


उन्होंने कहा, ‘समस्या का समाधान करने के लिए आपको उसे स्वीकार करना होगा.’

इसके साथ ही राहुल गांधी ने भारत और पिछले 70 वर्षों में उसकी प्रगति के बारे में भी बोला.

संसद में पिछले महीने मोदी सरकार पर तीखे हमले करने के बाद प्रधानमंत्री को गले लगाने के वाकये का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब संसद में मैंने प्रधनमंत्री मोदी को गले लगाया तो मेरी पार्टी के भीतर कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया.’

अपने पिता के हत्यारों के बारे में क्या बोले राहुल गांधी

गांधी ने अपने दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों के बारे में भी बोला.

उन्होंने कहा, ‘जब मैंने श्रीलंका में अपने पिता के हत्यारे को मृत पड़ा देखा तो मुझे अच्छा नहीं लगा. मैंने उसमें उसके रोते हुए बच्चों को देखा.’

लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) प्रमुख वी प्रभाकरण राजीव गांधी की हत्या के लिये जिम्मेदार था। उसे श्रीलंकाई सैनिकों ने 2009 में मार गिराया था.