view all

टीआरपी की राजनीति करते हैं मोदी- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.

FP Staff

कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अपनी छवि के गुलाम हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर टीआरपी की राजनीति करने का आरोप लगाया. उनका कहना था, ‘भारत को आज तक ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं मिला जिसने अपनी छवि बचाने के लिए जनता को इतनी मुश्किलों में धकेल दिया हो.’

भारत-विरोधी ताकतों को पनपने का मौका दिया गया


राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी को इतिहास एक ऐसे शख्स के तौर पर याद करेगा जिसने कश्मीर में सरकार बनाने के लिए मौकापरस्त बीजेपी-पीडीपी गठबंधन कर भारत-विरोधी ताकतों को पनपने का मौका दिया. आज वही शख्स जो हमारा मजाक उड़ाया करता था, जलते हुए कश्मीर के सवाल पर चुप है.’

सरकार की पाकिस्तान संबंधी नीति है असफल

सरकार की पाकिस्तान संबंधी नीति को असफल करार देते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘हमें कहा गया था कि सर्जिकल स्ट्राइक करने की बड़ी वजह सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे आतंकवाद को रोकना था. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से 21 बड़े हमले और सैकड़ों बार सीजफायर को तोड़ा गया है. यह सही वक्त है जब सरकार कोई साफ रणनीति तैयार कर सकती है.’