view all

राहुल गांधी के विदेश जाने का उमर अब्दुल्ला ने किया बचाव

राहुल बीमारी से जूझ रही अपनी मां सोनिया गांधी को विदेश से भारत ले आने के लिए गए हैं

FP Staff

हाल के विधानसभा चुनाव नतीजों में करारी हार के बाद राहुल गांधी के विदेश जाने की खबर सोशल मीडिया में चर्चाओं में है. इसे लेकर उनपर निशाना साधे जा रहे हैं. राहुल के बचाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला मैदान में उतर आए हैं.

सीनियर जर्नलिस्ट सागरिका घोष ने टि्वटर पर चुटकी लेने वाले अंदाज में लिखा कि, 'बाय-बाय राहुल गांधी. आपकी छुट्टी बढ़िया रहे. ये राजनीति वैसे भी थकाने के लिए काफी है.'


राहुल के दोस्त उमर अब्दुल्ला ने इसपर जवाब देते हुए लिखा, 'ये हमला सही नहीं. उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है और वो उन्हें अपने साथ ले आने के लिए जा रहे हैं. वो बीच पर मिलें या पार्टी करते मिले तब इस तरह के हमले करो.'

अब्दुल्ला यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा, 'मैं ऐसे किसी पत्रकार को नहीं जानता जो अपने काम से ब्रेक न लेता हो. ऐसे किसी को नहीं जानता जो साल में 365 दिन काम करता हो.'

इससे पहले, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीमार होने की जानकारी दी थी.

कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हेल्थ चेकअप ने लिए विदेश गई हैं.'

कांग्रेस ने आगे बताया, 'कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनके साथ रहने के लिए आज रवाना होंगे और उन्हें साथ लेकर आएंगे.'