view all

राहुल गांधी ने अमेरिकी एंबेसडर को कहा कि उन्हें भारतीय हिंदुओं से डर लगता हैः योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के चलते राम मंदिर का निर्माण करना बहुत मुश्किल है, जब तक कांग्रेस रहेगी हिंदुओं के सम्मान की रक्षा करना कठिन होगा

FP Staff

बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर निर्माण अटकाने के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है. न्यूज 18 की खबर के अनुसार उन्होंने राज्य में नक्सलवाद के लिए भी कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया था. अब उन्होंने एक बार फिर राहुल गांथी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मंदिरों के दर्शन करना छल कपट से भरा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के चलते राम मंदिर का निर्माण करना बहुत मुश्किल है. जब तक कांग्रेस रहेगी हिंदुओं के सम्मान की रक्षा करना कठिन होगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा- जह राहुल गांधी विदेश के दौरे पर जाते हैं तो वह भारतीय हिंदुओं को आतंकवादी कहते हैं. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राहुल गांधी अमेरिकी एंबेसेडर से मिले और कहा कि उन्हें लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन से नहीं बल्कि भारतीय हिंदुओं से धमकी मिलती है.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को आजाद होने के बाद से कांग्रेस से केवल आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार, अलगाववाद और राजवंश राजनीति की मिली है. कांग्रेस ने लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटा है. सीएम ने कहा- कांग्रेस ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है और नक्सलियों को क्रांतिकारियों के रूप में बुलाकर जवानों के शहीद होने का अपमान किया है.