view all

लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने बुलाई महासचिवों की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई है. यह मीटिंग 7 फरवरी को 4:30 बजे होगी

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई है. यह मीटिंग 7 फरवरी को 4:30 बजे होगी.

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने महासचिवों, पीसीसी अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को पत्र लिखकर इस बैठक के बारे में सूचित किया है.


पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही चुनावी रणनीति पर भी मंथन होगा. माना जा रहा है कि सात फरवरी को प्रस्तावित महासचि़वों की बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो सकती हैं जो हाल ही में महासचिव नियुक्त हुई हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और आगे की रणनीति पर मंथन करने के लिए यह बैठक बुलाई है. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शन कर रखा है. ममता केंद्र सरकार पर लगातार संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही हैं. वहीं सीबीआई ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल कर दी है. ममता के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उतर आए हैं.