view all

राहुल गांधी ने चुना जेट्टी कुसुम कुमार को तेलंगाना कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष

कुछ दिनों पूर्व ही पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगना प्रदेश कांग्रेस कमिटी का कार्यभार जेट्टी कुसुम कुमार को सौंप दिया है. राहुल ने जेट्टी को कमिटी का अध्यक्ष घोषित कर दिया है.

कुछ दिनों पूर्व ही पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने टिकट के बंटवारे को लेकर भारी विरोध भी जताया था.

2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर बने तेलंगाना राज्य में कांग्रेस राज्य में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाले टीआरएस सरकार को सत्ता से हटाने की कोशिशों में जुटी है. इसके तहत कांग्रेस यहां तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ विभिन्न सीटों पर चुनावी समझौते के लिए प्रयासरत है.

कांग्रेस यहां टीडीपी के साथ ही सीपीआई और टीजेएस यानी तेलंगाना जन समिति के साथ महागठबंधन बनाने का फैसला सुना चुकी है. पार्टी ने प्रदेश की 119 सीटों में से 14 सीटें टीडीपी, 8 तेलुगु जन समिति और तीन कम्यूनिस्ट पार्टी को दी है. हालंकि सीपीआई अभी सीट के बंटवारे को लेक संतुष्ट नहीं है.

तेलंगाना में कुल 2.73 करोड़ वोटर हैं. विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 32,574 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे.119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इसी दिन राजस्थान में भी चुनाव होगा. तेलंगाना समेत पांच चुनावी राज्यों में वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.