view all

गुजरात चुनाव के दिन लगने वाला है बीजेपी को करंट: राहुल गांधी

राहुल ने आगे कहा, हमारी लड़ाई चीन से है. जो भी बिकता है उसके पीछे मेड इन चाइना लिखा है, आप सेल्फी लेते हैं और उधर चीन के एक युवा को रोजगार मिलता है

FP Staff

राहुल गांधी ने तीन दिन के दक्षिण गुजरात के दौरे की शुरुआत भरूच से की है. इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, गुजरात में किसान रो रहा है. कपास में यहां आपको 4000 रुपए प्रति क्विंटल मिलता है, वो भी पूरी नहीं मिलती, लिमिट लगी हुई है. पूरे गुजरात में पानी कि दिक्कत है, किसानों और आदिवासियों को पानी नहीं मिलता. पूरा का पूरा पानी उद्योगपतियों के हवाले किया जाता है. गुजरात चुनाव के दिन बीजेपी को करंट लगने वाला है.

उन्होंने कहा, पहली बार गुजरात में ऐसा लग रहा है कि समाज के किसी भी भाग में खुशी नहीं है. जहां भी देखो पूरे समाज में दुख है, मुश्किल है और गुजरात में हर समाज कठनाई में है. पूरे गुजरात में आंदोलन हो रहे हैं. गुजरात के पांच बड़े उद्योगपती बेहद खुश हैं, वो पीएम, सीएम और मोदी सरकार का पूरा समर्थन कर रहे हैं.

राहुल ने एक बार फिर नैनो प्लांट को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, टाटा नैनो के लिए मोदी जी ने 33000 करोड़ रुपए लोन मुफ्त में दिया. 33000 करोड़ में गुजरात के किसानों का कर्जा माफ किया जा सकता है.

एक कंपनी को 33000 करोड़ का कर्जा फ्री में दिया. आप सड़क पर चलते हो नैनो गाड़ी कहीं दिखती है. गाड़ी बनाने के लिए आपकी (किसान) जमीन और पानी ले लिया. गरीबो से जमीन लो, बिजली और पानी लो, यही है मोदी जी का गुजरात मॉडल. जहां भी देखो बस कारोबारियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.

राहुल ने आगे कहा, हमारी लड़ाई चीन से है. जो भी बिकता है उसके पीछे मेड इन चाइना लिखा है. आप सेल्फी लेते हैं और उधर चीन के एक युवा को रोजगार मिलता है.