view all

अमेठी: राहुल ने युवाओं और किसानों के नाम पर पीएम मोदी को फिर घेरा

राहुल ने कहा कि एक ओर चीन प्रतिदिन 50,000 रोजगार पैदा करता है और हम 450

FP Staff

अपनी अमेठी यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में युवा वर्ग बेहद परेशान है. उनके पार रोजगार नहीं है.

उन्होंने चीन का उदहारण देते हुए कहा कि वह देश हर रोज 50,000 रोजगार पैदा करता है. इसके सामने पीएम मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया के बावजूद भारत सिर्फ 450 रोजगार पैदा करता है.

इसके अलावा उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान त्रासदी से गुजर रहे हैं और लगातार अत्महत्याएं कर रहे हैं. उनका कहना था कि एक विपक्षी नेता के तौर वह ये सलाह देना चाहते हैं कि पीएम मोदी को इन दो मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.

उनका कहना था कि बहाने बनाने और यह कहने के सिवा कि नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है, मोदी को अपनी गलती माननी चाहिए. पीएम को कहना चाहिए कि हमारे पास एक साल और है, हम अब बेहतर काम करेंगे. यही एक अच्छे नेता को करनी चाहिए.