view all

सोनिया के साथ US गए राहुल, BJP बोली- 'वहां से भी करते रहें मनोरंजन'

राहुल गांधी की 15 जून तक लौटने की संभावना है. इस कारण कांग्रेस और जेडीएस के बीच मंत्रीपद बंटवारा अटकने की बात कही जा रही है

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के हेल्थ चेकअप के लिए अमेरिका रवाना हुए हैं. इस बात की जानकारी खुद राहुल गांधी ने ट्वीट करेक दी. अपने इस ट्वीट में वो बीजेपी की चुटकी लेते हुए भी दिखे.

दरअसल, राहुल गांधी के विदेश जाने के बाद सोशल मीडिया में इसको लेकर काफी मजाक उड़ाया जा रहा था. ऐसे में उन्होंने खुद ही अपने ट्विटर हैंडल पर इसक बात की  जानकारी दी और बीजेपी पर तंज कसा.


राहुल गांधी ने कहा,'कुछ दिन के लिए देश से बाहर रहूंगा. सोनिया जी के सालाना मेडिकल चेकअप के लिए साथ जा रहा हूं. बीजेपी सोशल मीडिया की ट्रोल आर्मी ज़्यादा परेशान न हो. मैं जल्द ही लौट रहा हूं.'

राहुल गांधी के इस ट्वीट के जवाब में बीजेपी ने भी तंज किया. बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडिल से ट्वीट करते हुए लिखा-

'हम सोनिया गांधी की जल्द सेहत में सुधार की दुआ करते हैं, लेकिन कर्नाटक की कैबिनट के बनने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि सरकार जल्द काम शुरू कर सके. क्या आप अमेरिका जाने से पहले इस बात को पक्का करेंगे कि कर्नाटक सरकार ठीक से काम करे? सोशल मीडिया उम्मीद करता है कि आप वहां से भी हमारा मनोरंजन करते रहेंगे.'

राहुल गांधी की 15 जून तक लौटने की संभावना है. हालांकि इस कारण कर्नाटक में सत्ता की साझेदार कांग्रेस और जेडीएस के बीच मंत्रीपद बंटवारा अटकने की बात कही जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया और राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी में पोर्टफोलियो बंटवारे को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. इसलिए मंत्रियों को पोर्टफोलियो के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. सूत्रों ने बताया कि पोर्टफोलियो आवंटन पर फैसला करने की बैठक को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है.