view all

मोदी पर राहुल के आरोप के बाद ट्वीटर पर मचा घमासान

प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों के बाद ट्वीटबाजों में ट्वीटयुद्ध

Krishna Kant

गुजरात के मेहसाणा में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के बेहद गंभीर आरोप लगाए. राहुल ने मोदी पर सहारा से पैसे लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मोदी को ये पैसे सहारा पर छापे के बाद दिए गए. उन्हें 6 महीने में 9 बारे पैसे दिए गए’.

राहुल के जनसभा में लगाए आरोप के बाद ट्वीटर पर घमासान मच गया है. खुद राहुल गांधी के ट्वीटर हैंडल ‏@OfficeOfRG से एक के बाद एक छह ट्वीट किए गए. उन्होंने लिखा, '6 महीने में 9 बार सहारा के लोगों ने अपनी डायरी में लिखा कि मोदीजी को पैसा दिया. सहारा का यह रिकॉर्ड 2.5 साल से आयकर विभाग के पास है, आयकर विभाग के लोगों ने कहा है इन कागजों पर जांच होनी चाहिए, 2.5 साल से जांच क्यों नहीं हुई?


एक अन्य ट्वीट में कहा गया, 'ऐसा ही एक रिकॉर्ड बिरला कंपनी का है जिसमें साफ लिखा है कि गुजरात सीएम को 25 करोड़-12 करोड़ हो गए, बाकी के आगे प्रश्नवाचक चिन्ह... मैं देश की ओर से मोदीजी से पूछ रहा हूं कि जो यह सूचना इनकम टैक्स विभाग के पास है, वो क्या सच है?'

अंतिम दो ट्वीट में पूछा गया कि 'मोदीजी आप हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हैं, हमारे प्रधानमंत्री पर सवाल उठ रहा है और इसका जवाब मिलना चाहिए. आप इस मामले की एक निष्पक्ष जांच करवाओ, पता लगाया जाए कि जो इस डायरी में लिखा है वो सच है कि नहीं?'

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा कि 'राहुल जब भी मुंह खोलते हैं, हर समय वे राजनीतिक अपरिपक्वता और मानसिक अक्षमता का नया रिकॉर्ड कायम करते हैं. यह उनकी निराशा को दर्शाता है.'

आप नेता आशुतोष ने ट्वीट किया, 'रविशंकर प्रसाद ने भी मीडिया से कहा कि राहुल गांधी को न दिखाएं. मोदी और उनकी टीम की तरफ से मीडिया के लिए इशारे साफ हैं.'

आशुतोष ने दो अगले ट्वीट में लिखा, 'मोदी जी गंगा की तरह कितने पवित्र है इसका जिक्र सहारा और बिरला पेपर्स में है. बीजेपी राहुल और कांग्रेस के भ्रष्टाचार का जिक्र तो करती है,कार्रवाई नहीं करती. क्यों? कौन रोकता है? आज तक वाड्रा पर तो कुछ किया नहीं.'

सागर नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी सही हैं. बीजेपी ने माल्या जैसे चोर का कर्ज माफ करने में मदद की और कांग्रेस हमेशा राबर्ड वाड्रा जैसे गरीब किसानों की मदद करती है.'

राहुल और मोदी समर्थकों में छिड़े इस घमासान में दोनों तरफ से वार-पलटवार हो रहे हैं. ट्वीटर से अलग भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुकी हैं.

राहुल के आरोप के बाद ट्वीटर पर Rahul Gandhi, #RahulExposesCorruptModi, Ganga, #Sahara आदि हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.

गौरव पांधी ने ट्वीट किया, 'रविशंकर प्रसाद कह रहे हैं कि पीएम गंगा जैसे हैं. गंगा को पवित्र तो माना जाता है लेकिन हकीकत में वह बेहद प्रदूषित है, ठीक उसी तरह सरकार भी.'