view all

राफेल सौदे पर बोले उद्धव: जिस कंपनी को नहीं है कोई अनुभव, उसे दे दिया सौदा

उन्होंने कहा, 'हमारे देश के सैनिकों को तनख्वाह में बढ़ोतरी की जरूरत है, जो कि आप नहीं कर रहे हैं, लेकिन, आप रक्षा सौदे में स्कैम कर रहे हैं'

FP Staff

सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप मढ़ते हुए अपने ही सहयोगी दल बीजेपी पर निशाना साधा है. उद्धव ने राफेल सौदे की ओर इशारा करते हुए कहा, 'एक ऐसी कंपनी जिसे कोई अनुभव नहीं है उसे कॉन्ट्रेक्ट (राफेल का) दे दिया जाता है.'

इसी के साथ शिवसेना प्रमुख ने सैनिकों की समस्या को भी राफेल विवाद से जोड़कर केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा, 'हमारे देश के सैनिकों को तनख्वाह में बढ़ोतरी की जरूरत है, जो कि आप (बीजेपी) नहीं कर रहे हैं. लेकिन आप रक्षा सौदे में स्कैम कर रहे हैं.'


गौरतलब है कि राफेल सौदे को लेकर बीजेपी पर शुरुआत से ही भ्रष्टाचार के आरोप मढ़े जा रहे हैं. कई विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर जानबूझकर यह सौदा निजी कंपनी को देने का आरोप लगा रही हैं. हालांकि सहयोगी दलों में शिवसेना ही इकलौती है जिसने खुल कर मोदी सरकार की आलोचना की है.

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले में क्लीन चिट देते हुए तमाम आरोपों और याचिकाओं का खंडन कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी कैग की रिपोर्ट में कोर्ट को गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए विपक्षी दल फिर से बीजेपी पर हमला करने लगे हैं.