view all

राफेल डील पर राहुल गांधी का सबसे तीखा प्रहार, PM ने किया सेना पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी ने मिलकर देश की सेना पर 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए का सर्जिकल स्ट्राइक किया है. मोदी जी, आपने देश के शहीद सैनिकों के बलिदान का अपमान किया है'

FP Staff

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लगातार तल्ख तेवर अपना रखे हैं. राहुल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी ने मिलकर देश की सेना पर 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए का सर्जिकल स्ट्राइक किया है. मोदी जी, आपने देश के शहीद सैनिकों के खून (बलिदान) का अपमान किया है.'

वहीं जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव ने भी राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भी तंज भरे लहजे में ट्वीट कर कहा, 'मित्रों, राफेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं? अगर पूंजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार और भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का?'

राहुल और लालू का यह ट्वीट शुक्रवार को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के एक फ्रेंच अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में राफेल सौदे से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे के बाद आया है. ओलांद ने इसमें कहा था कि भारत सरकार ने अरबों डॉलर के इस सैन्य सौदे (डिफेंस डील) में फ्रेंच कंपनी (डसाल्ट एविएशन) को साझीदार के तौर पर एक खास कंपनी का नाम आगे बढ़ाया था.

ओलांद के इस खुलासे पर फ्रांस की सरकार ने फौरन टिप्पणी करते हुए कहा कि राफेल फाइटर जेट डील में वह किसी भी तरह से भारतीय साझेदार को चुनने में शामिल नहीं था. सरकार ने कहा कि फ्रांसीसी कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारत की किसी भी फर्म को चुनने की आजादी थी.