view all

पंजाब के सीएम बादल के खिलाफ चुनाव मैदान में अमरिंदर सिंह

अमरिंदर सिंह पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं

FP Staff

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. शनिवार को ट्वीट कर अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने पंजाब के लांबी विधानसभा सीट से लड़ने का मन बनाया है. इसी सीट से पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी चुनाव में उतर चुके हैं.

अमरिंदर सिंह ने कहा है कि बहुत जल्दी वो आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करेंगे.


इसके पहले कहा जा रहा था कि अमरिंदर सिंह पंजाब के पटियाला से चुनावी मैदान में उतरेंगे. अब वो कह रहे हैं कि वो पटियाला और लांबी दोनों जगहों से चुनाव में उतरना चाहते हैं ताकि वो प्रकाश सिंह बादल को हरा सकें.

अमरिंदर सिंह अभी इस मसले पर कांग्रेस हाईकमान से बात करेंगे उसके बाद ही फैसला लेंगे. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से बात कर ली है.

अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने पार्टी से कहा है कि उन्हें प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंजूरी दें ताकि वो उस इंसान को हरा सकें जिसने पूरे पंजाब को बर्बाद किया है.

प्रकाश सिंह बादल लांबी विधानसभा सीट से चुनाव में उतर चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया है.