view all

पंजाबः सोशल मीडिया पर विधानसभा कार्यवाही प्रसारण की होगी जांच

मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एक विपक्षी विधायक सदन के भीतर फेसबुक पर ‘लाइव’ हो गया

Bhasha

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने विधानसभा की कार्यवाहियों का कथित रूप से सीधा प्रसारण करने की एक विपक्षी विधायक की कार्रवाई की जांच के आदेश दिए.

विधानसभा अध्यक्ष ने यह आदेश तब दिया जब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया.


मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एक विपक्षी विधायक सदन के भीतर फेसबुक पर ‘लाइव’ हो गया.

मुख्यमंत्री ने विपक्ष के एक सदस्य की ओर से विधानसभा के नियम- कायदों के उल्लंघन पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है.

राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मामले की जांच का आग्रह किया. विधानसभा अध्यक्ष ने इसपर सहमति जताई .

मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से यह भी आग्रह किया कि वह सभी विधायकों को विधानसभा के नियम- कायदों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दें.

मीडिया के एक हिस्से में आई रिपोर्टों के अनुसार लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कल फेसबुक पर विधानसभा की कार्यवाही की कथित रूप से ‘लाइव- स्ट्रीमिंग’ की.