view all

दिल्ली का सीएम हूं, पंजाब का नहीं बनूंगा: केजरीवाल ने दी सफाई

चर्चा थी कि आम आदमी पार्टी के जीतने पर केजरीवाल पंजाब के सीएम बन जाएंगे.

FP Staff

पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान के बाद इस बात की चर्चा थी कि आम आदमी पार्टी के जीतने पर केजरीवाल पंजाब के सीएम बन जाएंगे.

केजरीवाल ने सफाई देते हुए कहा है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और अगर पंजाब में वह जीते भी तो दिल्ली में ही रहेंगे.


इससे पहले मंगलवार को सिसोदिया ने एक रैली में इशारा किया था कि केजरीवाल पंजाब में सीएम उम्मीदवार हो सकते हैं.

पंजाब की रैली में लोगों को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा था कि आप लोग ये समझ कर वोट कीजिए कि आप अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाने के लिए वोट कर रहे हैं.

इस मसले पर आम आदमी पार्टी को दूसरी पार्टियों के निशाने पर भी रहना पड़ा है. केजरीवाल पर आरोप लगते रहे कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा न होने की वजह से उनकी नजर पंजाब के सीएम की कुर्सी पर है.

मनीष सिसोदिया के दिए बयान के बाद उन्होंने मीडिया के सामने इस बारे में सफाई भी दी है. मनीष सिसोदिया से इस बारे में पूछे जाने पर कि क्या पंजाब में अरविंद केजरीवाल ही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया कि उन्होंने लोगों से केजरीवाल को सीएम मानकर वोट देने की अपील की है.