view all

पुणे: देवेंद्र फडनवीस ने खाली कुर्सियां देख रद्द की चुनावी रैली

सभास्थल पर पहुंचने पर महाराष्ट्र सीएम ने पाया कि रैली में बहुत कम लोग पहुंचे हैं और ज्यादातर कुर्सियां खाली हैं.

Bhasha

चुनावी प्रचार में नेताओं के लिए भीड़ ऑक्सीजन की तरह होता है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने एक जनसभा में खाली कुर्सियों को देखकर अपनी रैली रद्द कर दी.

फडनवीस को शनिवार को पुणे नगर निगम चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के अंतिम चरण के तहत तिलक रोड पर न्यू इंग्लिश स्कूल ग्राउंड में चुनाव रैली को संबोधित करना था. मतदान 21 फरवरी को है.


निर्धारित समय दो बजे सभास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि रैली में बहुत कम लोग पहुंचे हैं और ज्यादातर कुर्सियां खाली हैं. उन्होंने कुछ देर लोगों के इकट्ठा होने का भी इंतजार किया लेकिन जब रैली में ज्यादा लोग नहीं आए  उसके बाद वह रैली को बिना संबोधित किए रवाना हो गए.

महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान की अगुवाई करने वाले फडनवीस पास के पिंपरी चिंचवाड इलाके के लिए रवाना हो गए जहां उन्हें एक और चुनावी सभा को संबोधित करना था.

उन्होंने बाद में ट्वीट किया- 'मैंने रैली के समय के बारे में गलतफहमी के चलते अपनी जनसभा रद्द कर दी है. मुझे उसका अफसोस है, अब पिंपरी चिंचवाड जा रहा हूं.'