view all

प्रियंका गांधी पर मंत्री का बयान BJP की बौखलाहट और महिला विरोधी सोच का प्रमाण: कांग्रेस

पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद झा ने जो बयान दिया है वो बीजेपी की महिला विरोधी सोच का एक और उदाहरण है

FP Staff

कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के बारे में बिहार सरकार के एक मंत्री के विवादित बयान को लेकर बीजेपी की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सत्तारूढ़ पार्टी की बौखलाहट और महिला विरोधी सोच को दिखाता है.

पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद विनोद नारायण झा ने जो बयान दिया है वो बीजेपी की महिला विरोधी सोच का एक और उदाहरण है.’


उन्होंने दावा किया, ‘बीजेपी में प्रधानमंत्री से लेकर उनके मंत्री और उनके मुख्यमंत्रियों से लेकर उनके सांसद-विधायक तक, विरोधी पार्टियों की महिला नेताओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां करते रहे हैं. ऐसी टिप्पणियां करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, बल्कि उनका प्रमोशन होता है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.’ प्रियंका ने कहा, ‘यह पूरी तरह हार के कगार पर खड़ी बीजेपी की बौखलाहट और खिसियाहट को दिखाता है.’

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक संस्थान चला रहे हैं जहां वे गाली देने और बहाने बनाने की ट्रेनिंग देते हैं. उनके कैबिनेट मंत्रियों और प्रवक्ताओं को वहां ट्रेनिंग दी जाती है.

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में कदम रखने पर झा ने विवादित बयान दिया और कहा, ‘वोट खूबसूरत चेहरों के आधार पर नहीं मिलते हैं. इसके अलावा वह रॉबर्ट वाड्रा की पत्‍नी हैं जिन पर जमीन घोटाले और भ्रष्‍टाचार के कई मामलों में शामिल होने का आरोप है. वह बहुत सुंदर हैं लेकिन इससे उलट उनकी कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं है.’

(इनपुट भाषा से)