view all

ओडिशा में उपलब्ध करवाए 35 लाख गैस कनेक्शन: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने बताया कि ओडिशा में महिलाओं को 35 लाख गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं.

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने बताया कि ओडिशा में महिलाओं को 35 लाख गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं.

ओडिशा के खुरदा में पीएम मोदी ने कहा 'ओडिशा में महिलाओं को 35 लाख गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं. साढ़े चार साल पहले सिर्फ 20 फीसदी परिवारों के पास गैस कनेक्शन था, लेकिन अब यह आंकड़ा 70 फीसदी हो चुका है. भविष्य में सभी के पास गैस कनेक्शन होगा. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.'


वहीं अभी तक ओडिशा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू नहीं किया गया है. जिस पर पीएम ने कहा 'आज ओडिशा के लोग पूछ रहे हैं कि ओडिशा ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को क्यों स्वीकार नहीं किया. अगर ओडिशा ने इस योजना को लागू किया होता, तो लोगों को देश भर में मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल जाती.

वहीं पीएम मोदी ने ओडिशा दौरे पर ओडिशा को 14000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने कहा, 'मुझे युवाओं को आईआईटी भुवनेश्वर समर्पित करने का अवसर मिला है. इसके निर्माण में 1260 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यह न सिर्फ युवाओं के सपनों का केंद्र होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा.'