view all

प्रधानमंत्री मोदी हैं 21वीं सदी के आंबेडकर: त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संविधान के 124वें संशोधन विधेयक पर कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वीं सदी के अंबेडकर हैं

FP Staff

आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिलाने वाला बिल लोकसभा में पास होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना संविधान निर्मात डॉ.भीमराव आंबेडकर से की है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को 21वीं सदी का आंबेडकर बताया.

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संविधान के 124वें संशोधन विधेयक पर कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वीं सदी के अंबेडकर हैं. रावत ने बताया कि यह फैसला आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लिया गया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को बिल पास होने पर बधाई देते हुए कहा, 'मैं पीएम को बधाई देना चाहता हूं, गरीब के बेटे ने आज सभी गरीब लोगों के बारे में सोचा है.'


रावत ने ट्वीट करते हुए भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने यह बिल पास कराने के लिए लोकसभा का सत्र एक दिन के लिए बढ़ा दिया था. साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दो बड़े राजनीतिक दलों ने इस बिल की चर्चा में उपस्थित रहने के लिए अपनी पार्टी के सांसदों को व्हिप भी जारी किया था.

मंगलवार को जब यह बिल लोकसभा में रखा गया तब सदन में उपस्थित कुल 326 सदस्यों में से 323 ने बिल के पक्ष में वोट किया. जबकि तीन लोकसभा सदस्यों ने इसके विरोध में वोट दिया.