view all

आगरा में बोले PM- मोदी को न खरीद पाओगे, न डरा पाओगे, चोरों को अंधेरे में पकड़ने की ताकत रखता है चौकीदार

10 फीसदी आरक्षण पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा- कल पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास किया गया है

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आगरा में रैली के साथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने आगरा में गंगा प्रोजेक्ट समेत 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलन्यास और लोकर्पण किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने से लेकर स्वर्णों के आरक्षण तक कई अहम मुद्दों पर बात की.

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें


1. पीएम मोदी ने आगरा में रैली को संबोधित करते हुए आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया. उन्होंने कहा, आगरा के विकास के लिए जापान से भी सहयोग मिला है

2. पीएम मोदी ने कहा कि यमुना नदी की सफाई हमारे लिए प्राथमिकता है.आगरा देश के उन शहरों में से एक है जहां स्मार्ट सुविधाएं विकसित हो रही हैं. पीएम मोदी ने आगरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आपके विश्वास और सहयोग से 'सबका साथ - सबका विकास' का हमारा मिशन एक नए पड़ाव पर पहुंच रहा है.

3. आयुष्मान भारत योजना पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पूरे देश में करीब-करीब 10,000 गरीब प्रतिदिन अपना ईलाज करवा रहें है. देशभर में बीजेपी सरकार द्वारा सस्ते इलाज की व्यवस्था की गई है. आयुष्‍मान भारत योजना को कई लोग मोदीकेयर भी कहते हैं. मोदीकेयर के तहत गरीब अपना इलाज करवा रहे हैं। इससे उन गरीबों को बहुत फायदा हुआ जो कई सालों से बीमार थे.

4. पीएम मोदी ने कहा- बीजेपी सरकार विकास की पंच धारा है-

बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई

5. GST पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा- GST कोई अलग से लगाया गया टैक्स नहीं है बल्कि पहले जो आप सभी सामान पर या सेवाओं पर दर्जनों टैक्स देते थे, उनको समेटकर कम कर दिया गया है. पहले बहुत सी चीजों पर 30% से भी अधिक टैक्स लगते थे, जो कहीं दिखते नहीं थे. अब जितना टैक्स आप देते हैं उतना दिखता भी है, यही पारदर्शिता है.

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- व्यापारी और ग्राहक के रिश्तों को मजबूत करने की व्‍यवस्‍था GST है. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, बताया जा रहा है कि अन्य करों के बाद GST एक नया टैक्स हो गया है ये झूठ है, गलत है. पहले के टैक्‍सों को खत्‍म कर दिया गया है.

7. 10 फीसदी आरक्षण पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा- कल पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास किया गया है. आजादी के इतने दशकों के बाद गरीबी के कारण बढ़ी असमानता को स्वीकार किया गया है. सामान्य श्रेणी के गरीब परिवारों को 10% का आरक्षण मिले, इस तरफ एक महत्वपूर्ण बड़ा कदम उठाया गया

8. पीएम मोदी ने कहा अब उन ताकतों से भी सावधान रहना है जो अपने स्वार्थ के लिए अफवाहों का बाज़ार गर्म करने में जुट गई हैं. गरीबों के दुश्मन सोशल मीडिया से लेकर बड़े मंचों पर अब झूठ फैलाने के काम में जुट गए हैं.समाज में बंटवारे से जिनका स्वार्थ सिद्ध होता है, उनकी हर चाल को हमें असफल करना है

9. विपक्ष के महागठबंन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, जो लोग एक दूसरे का मुंह देखने के लिए तैयार नहीं होते थे, वो देश के चौकीदार को हटाने के लिए एक हो रहें है. लेकिन ये चौकीदार बिना डरे, बिना रुके पूरी ईमानदारी से अपना काम करता रहेगा. पीएम मोदी ने कहा- मोदी को न खरीद पाओगे, न डरा पाओगे, ये चौकीदार अंधेरे को पार कर चोरों को पकड़ने की ताकत रखता है

10.पीएम मोदी: हेलीकॉप्टर घोटाले के जिस बिचौलिए को विदेश से लाया गया है, वो सिर्फ हेलिकॉप्टर वाली डील में ही शामिल नहीं था, बल्कि पहले की सरकार के समय फ्रांस से लड़ाकू विमान का जो सौदा किया जा रहा था, उसमें भी उसकी भूमिका थी