view all

पीएम विक्टिम कार्ड ना खेलें, वो खुद अपने भाषण में सोनिया गांधी के परिवार को घसीटते हैं: उमर अब्दुल्ला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विलास मुतेम्वार ने प्रधानमंत्री और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री बनने से पूर्व नरेंद्र मोदी को कौन जानता था

FP Staff

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विलास मुतेम्वार ने प्रधानमंत्री और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री बनने से पूर्व नरेंद्र मोदी को कौन जानता था. अब भी कोई उनके पिता का नाम नहीं जानता. वरिष्ठ नेता मुतेम्वर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रधानमंत्री के पिता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं.

इस वीडियो में मुतेम्वार ने कहा, 'प्रधानमंत्री बनने से पहले आपको कौन जानता था. अब भी आपके पिता का नाम कोई नहीं जानता, जबकि राहुल गांधी के पिता राजीव को सब जानते हैं. इस पर सफाई देते हुए मुतेम्वर ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.

हालांकि इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मुतेम्वर के बयान का जवाब देते हुए कहा कि हम कभी भी किसी के परिवार पर नीजि हमला नहीं करते. मोदी ने विदिसा में कहा, कांग्रेस पार्टी क्यों मेरे माता-पिता पर निजी हमला कर रही है.

प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद इस मामले में उमर अब्दुल्ला भी उतर आए हैं. उन्होंने मोदी पर पलट वार करते हुए कहा, 'मुझे माफ करिएगा लेकिन प्रधानमंत्री खुद सोनिया गांधी के माता-पिता को अपनी स्पीच में घसीटते हैं. हम उनका बचाव बिल्कुल भी नहीं कर रहे, लेकिन प्रधानमंत्री यहां विक्टिम कार्ड नहीं खेल सकते.'