view all

उत्तर प्रदेश दौरे पर कल वाराणसी और गाजीपुर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री गाजीपुर में महाराज सुहेलदेव पर एक पोस्टेज स्टैंप जारी करेंगे. इसके बाद वह गाजीपुर में पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे

FP Staff

प्रधानमंत्री मोदी कल यानी उत्तर प्रदेश के दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. यहां वहा 6ठां इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट (IRRI), साउथ एशिया रीजनल सेंटर (ISARC) कैंपस देश को समर्पित करेंगे और वाराणसी में दीनदयाल हस्तकला संकुल में वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट रीजनल समिट अटेंड करेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री गाजीपुर में महाराज सुहेलदेव पर एक पोस्टेज स्टैंप जारी करेंगे. इसके बाद वह गाजीपुर में पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री गाजीपुर की यात्रा दूसरी बार करेंगे. इससे पहले साल 2016 में वो गाजीपुर का दौरा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री इस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण समझा जा रहा है और पार्टी के लोग विकास की कड़ी में इसे अहम मान रहे हैं.

गाजीपुर से महाराजा सुहेलदेव के नाम डाक टिकट जारी करना इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि पूर्वांचल की छह लोकसभा सीटों पर राजभर समाज का मत महत्तपूर्ण हो जाता है. इससे पहले भी सरकार सुहेलदेव के नाम पर एक ट्रेन चला चुकी है जो गाजीपुर से आनंद विहार के बीच चलती है. इसलिए माना जा रहा है कि बीजेपी ऐसा कर अपने सामाजिक आधार को मजबूत कर रही है.