view all

वैट में बढ़ोतरी से गोवा में पेट्रोल महंगा होगा

टैक्स कम होने की वजह से गोवा में पेट्रोल और बियर की कीमत देश में सबसे कम है

Bhasha

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार वैट बढ़ाने की घोषणा की जिससे गोवा में पेट्रोल के दाम बढ़ने तय हो गए हैं. टैक्स कम होने की वजह से गोवा में पेट्रोल और बियर की कीमत देश में सबसे कम हैटैक्स कम होने की वजह से गोवा में पेट्रोल और बियर की कीमत देश में सबसे कम है.

गोवा सरकार ने पेट्रोल पर वैट को घटाते हुए बीते पांच साल में इसके दाम 60 रुपए रुपए प्रति लीटर से कम ही रखे हैं.


पर्रिकर ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा,‘ मेरी सरकार ने 2012 में किए गए वादे को बीते पांच साल में पूरी तरह निभाया है और यह सुनिश्चित किया है कि इसके दाम 60 रुपए प्रति लीटर से ऊपर न जाएं.’ उन्होंने कहा कि गोवा में पेट्रोल के दाम पड़ोसी राज्य कर्नाटक (72) व महाराष्ट्र (76) की तुलना में काफी कम है.

उन्होंने कहा, 'अब इस कदम की समीक्षा का समय आ गया है. मैं पेट्रोल पर वैट बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करता हूं. इससे पेट्रोल का दाम बढ़कर 65 रपये प्रति लीटर के दायरे में आ जाएगा. यह दाम भी पड़ोसी राज्यों से काफी कम है.’ इसके साथ ही पर्रिकर ने कहा कि राज्य में आने वाले वाहनों पर प्रवेश शुल्क जीएसटी के लागू होने के साथ ही समाप्त कर दिया जाएगा.