view all

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता-सोनिया की होगी मुलाकात

बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए के पास करीब 5.38 लाख वोट हैं

FP Staff

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके घर पर मुलाकात करेंगी.

ख़बरों के मुताबिक ममता बनर्जी, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार और पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए समर्थन दे सकती हैं.


बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई को ख़त्म होने जा रहा है. ये पहला मौका नहीं है जब बनर्जी, मीरा कुमार को इस पद के लिए समर्थन दे रही हैं क्योंकि उनके मुताबिक वो इसके लिए योग्य हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले ही सीपीएम नेता सीताराम येचूरी, सीपीआई नेता डी राजा और जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक कर चुकी हैं.

इसके साथ ही विपक्ष एनसीपी प्रमुख शरद पवार और जेडीयू नेता शरद यादव को उम्मीदवार के तौर पर समर्थन दे रहे हैं.

राष्ट्रपति चुनावों के लिए इलेक्टोरल कॉलेज की कुल ताकत 11, 04,546 वोट हैं. उधर बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए के पास करीब 5.38 लाख वोट हैं.