view all

राष्ट्रपति चुनाव 2017: 17 जुलाई को होगी वोटिंग, 20 जुलाई को मतगणना

चुनाव आयोग ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है

FP Staff

चुनाव आयोग ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है.

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति चुनावों के लिए 14 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और 14 जून से 28 जून तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं.


29 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 1 जुलाई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.

चुनाव आयोग ने कहा कि 17 जुलाई को नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 20 जुलाई को गिनती होगी.

चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोई भी राजनीतिक दल अपने सांसदों और विधायकों को व्हिप जारी नहीं कर सकते हैं.

24 जुलाई को वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.