view all

नेपाल की राष्ट्रपति पांच दिनों की यात्रा पर पहुंची दिल्ली

राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद विद्या भंडारी का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है

Bhasha

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी सोमवार को भारत की पांच दिन की यात्रा पर दिल्ली आई हैं.

पहला आधिकारिक दौरा


राष्ट्रपति बनने के बाद यह विद्या भंडारी का पहला आधिकारिक भारत दौरा है. मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में भंडारी का भव्य स्वागत किया जाएगा. साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

ये भी पढ़े- जाधव की मौत की सजा के खिलाफ अपील करेगा भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने राष्ट्रपति के आने की सूचना देते हुए ट्वीट किया, ‘पड़ोस सबसे पहले.’

कहां कहां जाएंगी नेपाल की राष्ट्रपति?

भंडारी मंगलवार को राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. उसके बाद यमुना बायोडाइवर्सिटी पार्क का दौरा करेंगी.

उसके बाद वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगी और उनके यहां भोज में शामिल होंगी.

राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी नेपाल लौटने से पहले गुजरात और ओडिशा का भी दौरा करेंगी.