view all

राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद के नाम पर आने लगी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविंद से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी

FP Staff

देश के अगले राष्ट्रपति के लिए एनडीए ने अपनी मुहर रामनाथ कोविंद के नाम पर लगा दी है. कोविंद फिलहाल बिहार के राज्यपाल हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविंद से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी. नीतीश बुधवार शाम को कोविंद से मिलने राजभवन जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी रामनाथ कोविंद से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी.

एनडीए के नाम पर नेताओं के फैसले भी आने लग गए हैं. कुछ विपक्षी पार्टियों ने नाम पर चर्चा के लिए कुछ वक्त का समय मांगा है. तो वहीं तेलंगाना राष्ट्र समिति ने रामनाथ कोविंद के नाम पर सहमति जता दी है.


तेलंगाना के शहरी विकास मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की. पीएम ने कोविंद के नाम पर समर्थन मांगा है. मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे.’

बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लालू और नीतीश से कोविंद को समर्थन करने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा, ‘अब लालू और नीतीश बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति के लिए समर्थन करेंगे ही.’

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने तो यहां तक कह दिया कि अगर कोई कोविंद के नाम का समर्थन नहीं करता है तो माना जाएगा कि वो दलित विरोधी है. उन्होंने कहा ‘सबको समर्थन करना चाहिए. जो नहीं करेंगे तो माना जाएगा कि वो दलित विरोधी हैं.’

शिवसेना के नेता संजय राउत ने कोविंद के नाम पर फैसले के लिए कुछ दिन का समय मांगा है. उन्होंने कहा, ‘अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को रामनाथ कोविंद के नाम की जानकारी दे दी है. हमारी पार्टी समर्थन का फैसला कुछ दिनों में करेगी.’

जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने भी रामनाथ कोविंद के नाम पर अपना पक्ष रख दिया है. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष की बैठक होगी उसमें नाम पर विचार करेंगे. एनडीए ने नाम की घोषणा की है उस पर भी चर्चा करेंगे.’