view all

ट्विटर डेस्कटॉप के लिए 'नाइट मोड' लाने की तैयारी

यह सुविधा आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके और इसके बाद पॉप-अप मीनू के 'नाइट मोड' के बटन पर जाकर मिल सकेगी

IANS

इस साल की शुरुआत में स्मार्टफोन के लिए 'नाइट मोड' की सुविधा लाने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर जल्द ही यह सुविधा डेस्कटॉप के लिए भी ला सकती है. 9टू5 गूगल की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि चयनित उपयोगकर्ताओं के एकाउंट में 'नाइट मोड' डेस्कटॉप में देखा गया है.

नाइट मोड उपयोगकर्ताओं को गाढ़ा यूजर इंटरफेस (यूआई) डेस्कटॉप वेबसाइट के लिए देता है, जो देर रात को ट्वीट करने में आंखों को आराम देता है.


यह सुविधा आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके और इसके बाद पॉप-अप मीनू के 'नाइट मोड' के बटन पर जाकर मिल सकेगी. हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट के अनुसार, यह सुविधा परीक्षण के बाद जल्द ही सभी उपयोगकर्ताओं को मिलेगी.