view all

प्रयागराज: जजों को डराने, धमकाने की कोशिश कांग्रेस की पुरानी सोच- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा 'कांग्रेस के पास न्यायपालिका को अटकाने, भटकाने और धमकाने के अलावा कोई काम नहीं है. जजों को डराने, धमकाने की कोशिश उनकी पुरानी सोच का नतीजा है.'

FP Staff

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया और यहां उन्होंने एक नए सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, लेकिन उद्घाटन से पहले उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने खुद को देश से भी ऊंचा माना है. यहां तक कि कांग्रेस ने उन संवैधानिक संस्थाओं को भी बर्बाद कर दिया जो उसके इशारों पर नहीं चलीं. इसी मनमानि की वजह से हमारे देश की न्याय प्रणाली को भी कमजोर करने का प्रयास किया गया. इस बात को प्रयागराज और यूपी के लोगों से बेहतर कौन जान सकता है कि कांग्रेस को न्यायपालिका क्यों पसंद नहीं है?


उन्होंने कहा 'कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च नेता द्वारा लोकतंत्र का अपमान किया गया था. देश वो दिन भी नहीं भूल सकता. जब प्रयागराज के हाईकोर्ट ने उन्हें संसद से बाहर कर दिया तो उन्होंने लोकतंत्र को ही दबा दिया. जो झुकता नहीं उसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है. ये उनकी सामंति और राजाशाही सोच है. कांग्रेस सिर्फ बल का ही नहीं छल का भी इस्तेमाल करती है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि इमरजेंसी के फैसले पर जब जस्टिस खन्ना ने असहमति जताई तो उनके साथ भी यही किया गया. उनके भी वरिष्ठता क्रम को नजरंदाज किया गया. अपने स्वार्थ के आगे कांग्रेस न देश का हित देखती है न जनता का. इस दल के पास न्यायपालिका को अटकाने, भटकाने और धमकाने के अलावा कोई काम नहीं है. जजों को डराने, धमकाने की कोशिश उनकी पुरानी सोच का नतीजा है.

प्रयागराज वो जगह है जिसे यूपी में 'न्याय का मंदिर' कहा जा सकता है. अभी न्यायपालिका पर प्रेशर डालने का काम शुरू हो गया है. इस हाल में, राष्ट्र और युवा पीढ़ी को सतर्क रहने की आवश्यकता है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा 'सरकार का पूरा प्रयास है कि यहां भारत के गौरवशाली अतीत के दर्शन और वैभवशाली भविष्य दुनिया को देखने को मिले. सरकार के प्रयासों में प्रत्येक नागरिक जुड़ा है. आप सब भी प्रयास कर रहे हैं. नमामि गंगे परियोजना के तहत घाटों को स्वच्छ बनाया जाएगा. प्रयागराज के लोगों की भावना को समझते हुए मैं दुनियाभर में अर्धकुंभ में आने के लिए न्यौता दे आया हूं. मैंने दुनिया में रह रहे भारतीयों को प्रयागराज आने का न्यौता दे आया हूं.'